Bank Holidays in April 2024: अप्रैल 2024 में बैंक अवकाश: यहां अप्रैल महीने की पूरी छुट्टियों की सूची दी गई है

Bank Holidays in April 2024
Rohit Sahni Avatar

Share with

Bank Holidays in April 2024 : यहां अप्रैल महीने की पूरी छुट्टियों की सूची दी गई है  ये जो अप्रैल  का महिना है वो कुछ अलग है दूसरे महिना से क्योंकि इस महिना मे बैंक मे कुल 12   छूटिया रहने वाले है ।  वित्त वर्ष 2024-25 का पहला दिन  1 अप्रैल को वार्षिक समापन के कारण बैंक बंद थे । भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक अप्रैल महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों में सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश, शनिवार और रविवार जैसे अवसर शामिल होंगे । तो यदि आपको नहीं है पता की किस दिन छूती है और याद आप बैंक जाने का सोच रहे है तो ये छूटियों का लिस्ट एक बार जरूर देखे ताकि आप छूती वाले दिन को ही बैंक चले गए तो वापस आना भी पर सकता है । 

Bank Holidays in April 2024

( RBI ) आरबीआई के अनुसार, अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग स्थानीय रीति-रिवाजों को देखते हुए क्षेत्रीय छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। वो राज्य के स्थानीय रीति-रिवाजों  को देख के हरेक राज्य का अलग अलग स्थानीय रीति-रिवाज है तो छूती भी कुछ राज्यों मे अलग अलग दिनों मे भी है लेकिन अप्रैल महीने की कुल छूटी  की बात करे तो 12 कुल छूटिया इस अप्रैल महीने मे रहने वाले है  हम आपको अप्रैल  महीने की सभी छूटियों की लिस्ट देने जा रहे उस हिसाब से यदि आप बैंक जाने का सोच रहे है तो एक बार देखिएगा जरूर 

अप्रैल 2024 में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची 

1 अप्रैल को वार्षिक समापन के कारण बैंक बंद थे बैंक साल के अंत की औपचारिकताओं को पूरा करने पर काम करेंगे, जिससे बैंकों में सामान्य सेवाएं बाधित होंगी क्योंकि कर्मचारी अपनी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने में व्यस्त हैं रहते है उस दिन इसी कारण से 1 अप्रैल को बैंक बंद थे । 

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन/जुमात-उल-विदा के कारण तेलंगाना और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे 5 अप्रैल  को बाबू जगजीवन राम का जन्मउत्सव  मनाने के कारण से भी कल यानि 5 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले है तो यदि आप कल बैंक पे जाने का सोच रहे थे तो थोर आप अपने एरिया के बैंक मे कल करके जरूर पुछ  ले । 

9 अप्रैल: तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, गोवा, तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर जैसे विभिन्न राज्यों में बैंक गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा)/जैसे कई कारणों से बंद रहेंगे। 9 अप्रैल को भी बैंक बंद रहने वाला है तो यदि आप बैंक जाने का सोच रहे थे तो थोर देखिएगा । 

10 अप्रैल: बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू त्योहारों के कारण असम,त्रिपुरा, जम्मू , मणिपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। लगातार दो दिन 9 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे और 10 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे । 

15 अप्रैल:  को केवल असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि राज्य बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस मनाएंगे 15 अप्रैल को मनाया जाता है इसी कारण से 15 अप्रैल को  असम और हिमाचल प्रदेश मे बैंक बंद रहने वाला है । 

16 अप्रैल: को तो आपको पता ही होगा की  राम नवमी है तो उस दिन काफी स्टेट मे राम नवमी  के कारण बैंक बंद रहेगा ।  गुजरात, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

20 अप्रैल: को केवल त्रिपुरा मे बैंक बंद रहने वाला है बैंक बंद रहने का कारण है  गरिया पूजा उत्सव के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे

7, 14, 21 और 28  अप्रैल: रविवार और रविवार के दिन तो बैंक का वीज़े ही अवकाश है तो उस दिन बैंक बंद रहेगा ही । 

और इसके अलावा 3 और 27 अप्रैल क्रमशः   दूसरा और चौथा शनिवार को भी बैंक बंद राहत है । 

  

अप्रैल 2024 में बैंक अवकाश: क्रमशः  है  1 अप्रैल  , 5 अप्रैल , 9 अप्रैल , 10 अप्रैल , 15 अप्रैल , 16 अप्रैल , 20 अप्रैल और इसके अलावा 7, 14, 21 और 28  अप्रैल: रविवार अवकाश छूटी  और फिर 3 और 27 अप्रैल क्रमशः   दूसरा और चौथा शनिवार का छूटी

  तो कुल बैंक की  छुटिया अप्रैल महीने का है 12 

Rohit Sahni Avatar

One response to “Bank Holidays in April 2024: अप्रैल 2024 में बैंक अवकाश: यहां अप्रैल महीने की पूरी छुट्टियों की सूची दी गई है”

  1. streameastweb Avatar

    Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *