Vodafone Idea to consider fund raising via preferential issue on April 6 : वोडाफोन आइडिया 6 अप्रैल को अपनी बोर्ड बैठक में धन जुटाने पर विचार करेगी।

Vodafone Idea
Rohit Sahni Avatar

Share with

वोडाफोन आइडिया VI  6 अप्रैल को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगी . आपको बात दे की वोडाफोन आइडिया पहले से ही काफी कर्जे मे है और एसे मे ये बार बार फंड जुटाने के ऊपर ही सोचे जा रहे है तो वोडाफोन आइडिया को नीचे सायद नहीं गिरने देने का प्रयश है ये ।  जब कोई भी कॉम्पनी कुछ जयदा ही कर्जे मे होते है तो वे कंपनी उतना जल्दी तो कर्ज नहीं लेते है या फिर शेयर होल्डर उसको कर्ज  लेने ही नहीं देते है । और इतनी  संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने 3 अप्रैल को कहा कि वह 6 अप्रैल को अपनी बोर्ड बैठक में तरजीही मुद्दे के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगी। 

 लेकिन वोडाफोन आइडिया  के साथ एस कभी भी होते हुए नहीं दिखता है जब भी वोडाफोन आइडिया फंड जुटाने की बात करती है तब तब शेयर होल्डर से सहमति मिल ही जाता है । और कुछ एस ही  इस बार  भी हुआ वोडाफोन आइडिया को कुछ ही देर हुए थे बोले हुए की हमे फंड जुटाना है उसके कुछ ही घंटे बाद ही शेयर होल्डर ने उसे सहमति दे की आप 20,000 करोड़ रुपये तक का फंड और जूता सकते है । 

Vodafone Idea

यह फंड  4g  नेटवर्क के विस्तार के लिए और 5g  नेटवर्क  की शुरुआत करने की अनुमति देगी । वोडाफोन आइडिया का इस फंड से जो काम करना है उस काम मे से ये मुख्य काम है की जो फंड मिलेगा उस फंड का वो 4g  सेवाओ को और भी बेहतर बनने मे और 5g  शेवाओ को शुरू करने मे उपयोग करेगी ।  विश्लेषकों का सुझाव है कि इन कदमों से कंपनी को अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करके अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल करने में मदद मिल सकती है।

वोडाफोन आइडिया   1 मार्च से ही इस विषय के ऊपर सोच रहे थे और कई निवेश बैंक से भी बात चित कर रही थी बाकी अभी जाके बोला है की हमे कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए एक कुशल फंड की जरूरत है , जो राइट्स इश्यू, तरजीही आवंटन या फॉलो-ऑन सार्वजनिक पेशकश सहित विभिन्न तरीकों को अनुकूलित करेगा । और  पर्याप्त फंडिंग के बिना, यह संभव है कि टेलीकॉम खिलाड़ी ग्राहक आधार खो सकता है, लेकिन ये इसका प्लानिंग 1 मार्च से ही चल रहा था । 

और आपको बात दु की जिस दिन Vodafone Idea to consider fund raising via preferential issue on April 6   ये बोल है की हम एक कुशल फंड जुटाने जा रहे उस दिन यानि  3 अप्रैल को वोडाफोन आइडिया के शेयर एनएसई  पर 0.83 प्रतिशत बढ़कर 13.60 रुपये पर बंद हुए। 

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *