toyota taisor hindi review : टोयोटा-सुजुकी वैश्विक साझेदारी से बनने वाला नई कार, अर्बन क्रूजर टैसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर आधारित है,जो आज भरत मे अर्बन क्रूजर टैसर मारुति सुजुकी की लॉन्च डेट की घोषणा की है साथ ही आपको बात दे की टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमतें ₹7.33 से ₹13.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं
हाइलाइट्स
- टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमतें ₹7.33 से ₹13.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं
- इसे मारुति फ्रोंक्स के लगभग एक साल बाद लॉन्च किया गया, जिस पर यह आधारित है
- दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया
- एक 360 डिग्री का कैमरा टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर मे है
टोयोटा-सुजुकी साझेदारी लाइनअप से बनने वाले टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का लॉन्च डेटे की घोषणा तो हुआ ही है । साथ आप[को बाते की टोयोटा-सुजुकी साझेदारी बनने वाला टोयोटा अर्बन क्रूजर टैस की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत है ₹7.33 से ₹13.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं । टोयोटा इंडिया मे अपने नए सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के लॉन्च के साथ अपनी मॉडल रेंज का विस्तार किया है, जिसे अर्बन क्रूज़र टैसर नाम दिया गया है . अर्बन क्रूजर टैसर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर आधारित है लेकिन इसके कुछ अलग ही खशियत है जो इसे फ्रोंक्स क्रॉसओवर से अलग बनाता है । मारुति के साझेदारी से बना ये चौथा टोयटा का कार है जिसका नाम है अर्बन क्रूजर टैसर , इससे पहले भी मारुति के साझेदारी मे टोयटा ने 3 कार बनवाए थे और अभी वर्तमान मे ये टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर है जो वर्तमान समय मे बिक्री के लिए उपलब्ध है ।
टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर फीचर्स : टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर फीचर्स की बात करे तो काफी कुछ तो इसमे फरॉक्सएन का ही कॉपी किया गया है लेकिन कुछ एसे फीचर्स इसमे है जो टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर को फॉरेक्स से अलग करता है , इसका फ्रन्ट का लूकिनग उससे काफी अलग है ये तो हुआ फ्रन्ट की बात जिसमे वो आगे का लूकिंग काफी हद तक प्रीमियम लूकिंग दिया कार लोगों को अच्छे साइन मे बोल्ड लूकिंग के साथ टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर का लोगों को लज्ञ है ।
और इसके केविन की बात करे तो ये बिल्कुल सुजुकी फरॉक्स की तरह ही 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोनएट सिस्टम है जो सुजुकी फरॉक्स मे भी इतना ही है केबिन मे नया डबल तों ट्रीटमेंट दिया गया है बाकी सभी पहले जैसा ही है यानि की सुजुकी फरॉक्स मे जो केबिन मे फीचर्स को दिया गया था वही इसमे भी देखने को मिलेगा ।
टोयटा अर्बन क्रूजर टैसर के इंजन की बात करे तो इसमे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पावर इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का मुख्य बात था इसके प्राइस को लेकरके और इसके लॉन्च डेट को लेकर के अब दोनों ही समने आ गया है इसका प्राइस का भी कुलस हुआ है और launching भी घोषित हुआ है । भारतीय बाजार मे टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का मुकाबला होगा टाटा नएक्सोन , हुंडा venu , निशान मैगनाइट इन सभी के साथ इसका मुकाबला होगा ये सब भी लगभग इसी रेंज मे है और यही सब फहइचर्स के साथ है थोर बहुत अलग है । आप अपना विचार कमेन्ट मे रख सकते है टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर से रिलेटेड कोई भी सवाल को आप कमेन्ट मे जरूर रखे ।। आपका दिन मंगलमय हो । ।
Leave a Reply