Stock Market Today : स्टॉक मार्केट मे कुछ दिनों से लगातार गिरबाट देखने को मिल रहा है जाने क्या है इसका कारण

Stock Market
Rohit Sahni Avatar

Share with

  Stock Market Today : शेयर मार्केट पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरता ही आ रहा है  यदि आप ट्रैडर है तों आपको पता होना चाहिए की ये जो मार्केट मे गिरबट  आई  है वो क्यों आई है और यदि आपको ये बात पता चल जाए तो आप गिरते मार्केट से भी पैसा काम सकते है । तो चलिए मै आपको बात देता हु की ये गिरबाट कियो आई है और ये अभी डाउन  ट्रेंड कब तक बना रहेगा  , और ये भी बता  रहा हु  की  इस बारे मे एक्सपर्ट का क्या कहना है ताकि आप एक  सही निर्णय ले सके जिससे आपको नुकसान का सामना  ना करना  पड़े और आप इस रैली मे मुनाफे का सौदा फिक्स कर सके । 

Stock  Market  Updates  :  भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ सेशन से करेक्शन  मोड मे है और nifty  ने अपनी  हाई लेबल  22500 से घट कर  21900 के आस पास आ गया है इसी के साथ Sensex , Bank  Nifty , Midcap और Fin Nifty  मे भी गिरबाट देखने को मिल रहा  है ये सभी अपने हाई लेबेल से गिर रहे है और ये करेक्शन तभी देखने को मिलता है जब मार्केट को अपने हाई  लेबेल को भी पर करना रहता है । जी आपको बात दे की पिछले सेशन मे भी यही हुआ था banknifty  के पिछले महीने का ये चार्ट है जिसमे आप देख रहे है की अच्छी गिरबाट के बाद एक अपर रेली देखने को मिला  है । 

बैंक निफ्टी

 ये है BankNifty  का चार्ट जिसमे आपको दिख रहा होगा की एक करेक्शन के बाद एक अच्छा अपर रेली देखने को मिला है और ये अभी अपने सपोर्ट लेबेल के पास गया है , आप अपने निवेश को लाभदायक बना सकते है इस पॉइंट को ध्यान मे रखते हुये । 

मार्केट  एक्सपर्ट का क्या कहना है :  मार्केट एक्सपर्ट का कहना है  की अभी ये करेक्शन जारी रहेगा ये मार्च का महिना जो होने वाला है वो करेक्शन का महिना रहेगा ये  एक्सपर्ट का कहना है,  बाकीआप भी देख रहे है ये करेक्शन तो जारी ही है अप अपने हिसाब से निवेश करे आप खुद से लेबेल को identyfiy  करे और उसके बाद ही निवेस करे 

Stock Market

भारतीय  शेयर बाजार के आँकरों को देख कर विदेसी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे । उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,356.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे ।  इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट का नजर कुछ स्टॉक पे जिसे सायद आप नजर अंदाज कर रहे है । ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार 28 एनालिस्ट इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं । आप सायद उस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो मे ऐड नहीं कीये होंगे । प्रभुदास लीलाधर ने लार्सन एंड टुब्रो को 3760 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, निर्माण क्षेत्र में सक्रिय, साल 1946 में निगमित, एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप – 488026.51 करोड़ रुपये है । इसके अलावा भी बहुत सारे शेयर का ट्रेंडलाइन के डेटा  के आधार पर एनालाइज किया है । 

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *