APSRTC CCS loan information online : सारी जानकारी अनलाइन उपलब्ध है जाने कैसे करे अप्लाइ

APSRTC CCS Loan Eligibility hindi
Rohit Sahni Avatar

Share with

  APSRTC CCS loan information online : आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारियों के लिए  ये ऋण योजना है । जिसके तहत वे अपने कर्मचारियों ऋण प्रदान करते है जिसमे वे इन्टरेस्ट रेट जो चार्ज करते है वे 12 % है और वे 5 लाख तक का लोन राशि अपने कर्मचारियों को 5 सालों के लंबे अवधि तक के लिए ऋण प्रदान करते है ।  यदि आप भी है APSRTC CCS के कर्मचारी या फिर  आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के सदस्य तो आप भी इस ऋण के लिए अप्लाइ कर सकते है । हम आपको इस पोस्ट मे APSRTC CCS Loan की सारी जानकारी देंगे इस लोन की विसेशता , ऋण पात्रता , सुल्क और कैसे अप्लाइ करे सारी जानकारी देंगे 

APSRTC CCS Loan Eligibility hindi

APSRTC CCS  Loan का मुख्य उद्देश्य

 APSRTC CCS  Loan  का  मुख्य उधेश्य है एपीएसआरटीसी के  कर्मचारियों को शिक्षा, विवाह, चिकित्सा, आवास, वाहन इत्यादि जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है । इस  लोन  सुविधा का उपयोग करके apsrtc  के कर्मचारी  अपनी वित्तीय जरूरतों को शीघ्रता से पूरा कर सकते हैं। आपको हम इस लोन के कुछ लाभ को भी बताए है नीचे तो आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ के ही जाए इसमे इस लोन से संबंदी सारी जानकारी को बताया हु । 

Eligibility : पात्रता की बात करे तो इस लोन को लेने के लीये आप स्थाई या अस्थाई रूप से आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी होने चाहिए चाहे आप अभी भी काम कर रहे हो या फिर काम छोर चुके हो या फिर रिटाइर हो चुके हो आप सभी इस ऋण को ले सकते है ।

 Loan Amount & Intrest Rate  : इस ऋण के तहत आपको 5 लाख तक का लोन राशि आपको 12% इन्टरेस्ट रेट पे मिल जेएगा । यदि आप आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी है तो आपको इस ऋण योजना के तहत 5 लाख तक का  ऋण राशि आपको 12% के ब्याज दर पे ही मिलेगा वो भी 5 सालों के अवधि के लिए 

आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी को दोनों पक्ष के ऊपर ध्यान देना चाहिए इसके फायदे क्या है ये तो मैंने बता दिया अब बात कर लेते है इस लोन के नुकसान के बारे मे यदि आप लोन लेने के बारे मे सोच रहे है तो आपको इस लोन के कुछ नुकसान के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए ताकि आप इस लोन को अच्छे से समझ सके । और अप लोन लेने से पहले ही इस लोन के फायदे नुकसान को जन लोगे तो आप सही निर्णय ले पाएंगे । 

APSRTC CCS LOAN के नुकसान

  APSRTC CCS Loan   :  इस लोन को केवल आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचरी ही इस लोन  को ले सकते है , इस लोन को वे नहीं ले सकते है जो आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी नहीं है । 

  ऋण लेने के दायित्व  यदि आप apsrtc ccs  ऋण  ले रहे है तो आपको पता होना चाहिए नियमित भुगतान के लिए प्रतिबद्ध होना । चाहे आप कोई भी लोन ले सभी लोन मे आपको नियमित भूटान करने के लिए प्रतिबद्ध होना तो आप ये सुनिश्चित करे की आपके वितिय  आय पे ये लोन तनाव ना उत्पन्न करे क्योंकि इस लोन मे भी आपको समय से भुगतान करना परेगा नहीं तो चार्ज लगेगा  जो लोन राशि को बढ़ा देता है  । 

 

कर्मचारी को नौकरी पर निर्भरता  यदि आप अभी भी आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी मे काम कर ही रहे है तो आपको बैट दे ये आपके सैलरी से कट जाता है तो लोन के दौरान यदि आप काम छोरने या फिर और भी कुछ जो की आपके काम से संबंधी है तो उस दौरान समस्या उटपन हो सकता है 

समय पर ऋण चुकाने में विफलता या भुगतान में किसी भी चूक के परिणामस्वरूप जुर्माना या अतिरिक्त शुल्क लग सकता है, जिससे ऋण की कुल लागत बढ़ सकती है।

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

PAN Card

Identity proof

Address proof

bank account

Employee details

Any additional documents

 

पहचान प्रमाणपैनकार्ड / वोटर आईडी/ आधार कार्ड / पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस  ,  कर्मचारी विवरण
कर्मचारी का पेंशन विवरण (सेवानिवृत्त कर्मचारी)
पता प्रमाण बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ आधार कार्ड/ प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट / पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
आय प्रमाणनौकरीपेशा के लिए: सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ 
गैर-नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
बिज़नेस प्रमाणबिज़नेस इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल डिग्री/ सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ GST रजिस्ट्रेशन और फिलिंग डॉक्युमेंट्स/ MOA और AOA/ शॉप एक्ट लाइसेंस

इतने सारे  दस्तावेज लगेंगे यदि आप Apsrtc  Ccs  Loan  लेते है तो ये सारी दस्तावेज को साथ लेकर के ही लोन लेने जाए 

आप इस लोन को अनलाइन भी अप्लाइ कर सकते है यदि आपको अनलाइन अप्लाइ करना है । 

 बाकी आप अपनी राय को कमेन्ट बॉक्स मे रख सकते है की आपको यह पोस्ट कैसा लगा अपनी राय को कमेन्ट बॉक्स मे जरूर रखे और ये भी बताने की कृपया करे की इस पोस्ट मे क्या काम रह गया है या कुछ हमसे छूट गया हो तो वो भी बात दे ताकि मै उसे अपडेट कर पाउ  । पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद मुझे उमीद है की आप जो जानकारी लेने आए थे वो आपको मिल गया होगा।  

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *