Fino Payment Bank Personal Loan : फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले जाने अनलाइन करने का तरीका

Fino Payment Bank Personal Loan
Rohit Sahni Avatar

Share with

 Fino Payment Bank Loan  से आप पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हो तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए की फिनो पेमेंट्स बैंक जो लोन दे प्रदान कर रहे है उस लोन पे वो कितना इन्टरेस्ट रेट चार्ज करेगा और उस लोन की समय सीमा क्या रहेगा और आप इसे अनलाइन अप्लाइ कैसे करेंगे । ये सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट मे मिल जेएगा , और आपको बतलाएगे की फिनो पेमेंट्स बैंककितने प्रकार के लोन प्रदान करते है  

Fino Payment Bank Loan

 फिनो पेमेंट्स बैंक ने आकर्षक  ब्याज दर पर ग्राहक को क्रेडिट सुविधा प्रदान करने के लिए कई एनबीएफसी  कंपनी के साथ साझेदारी की है । जिससे ग्राहकों को एक आकर्षक ब्याज दर पे ऋण प्रदान किया जा सके ।  इसके तहत फिनो पेमेंट्स बैंक ने कई प्रकार के लोन को ग्राहकों के लिए लेके आया । इसमे मुख्य रूप से फिनो पेमेंट्स बैंक ने दो प्रकार के लोन को लेके आया है । 

 पहला फिनो बीसी व्यापारियों के लिए  : जो की इस लोन का उधेशय वेवशाय रहेगा इस लोन को आप तभी ले पाएंगे जब आप अपना कोई वेवशाय शुरू कर रहे हो तब आप इस लोन को ले सकते है । और यदि आप बिना वेवशाय शुरू किए बिना आप फिनो पेमेंट्स बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपकेलिए भी  है जिसे फिनो पेमेंट्स बैंक ने अपने गढ़को के लिए लेके आया है । 

दूसरा  फिनो ग्राहकों के लिए: ये लोन केवल फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को ही मिलेगा  । तो यदि आप फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहक है तो आप इस लोन का सुविधा उठा सकते है । और इस लोन का उधेश्य कुछ भी हो सकता है चाहे तो आप इस पैसा से व्यापार करे या फिर और कुछ भी तब भी आप इस लोन को ले सकते है । 

इस दोनों ही लोन मे कई प्रकार के लोन आते हैअब  वो आपके ऊपर  है की आप किस प्रकार के लोन लेते है जैसे आप फिनो बीसी व्यापारियों वाला लोन लेते है तो uuसमे भी मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन है अब वो आपके ऊपर है की आप कौन स लोन लेते है । और इसी प्रकार यदि आप फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों वाले लोन के तरफ जाते है तो इसमे भी कई प्रकार के लोन है वो आप तय  करो की आप कौन स लोन लोगे वो आपको सोचना है । मै आपकों  बतलाता हु की फिनो पेमेंट्स बैंक मे कितने प्रकार के लोन है ।

Fino Payment Bank  कितने प्रकार के लोन देते है 

पहला फिनो बीसी व्यापारियों के लिए : 

  •  व्यवसाय ऋण 

         व्यवसाय ऋण ऋण का एक असुरक्षित रूप है जिसे व्यवसाय में विभिन्न व्ययों को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस लोन को         आप  किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए ले सकते है या फिर पहले से आप कोई व्यवसाय कर रहे है लेकिन आपको उसे और            आगे बढ़ाना है तो भी आप इस लोन को ले सकते है 

  • कार्यशील पूंजी ऋण  

         कार्यशील पूंजी ऋण दिन-प्रतिदिन के कार्यों को बनाए रखने के लिए अल्पकालिक ऋण हैं फिनो बीसी मर्चेंट फिनो पेमेंट्स बैंक के पार्टनर           एनबीएफसी के साथ बिजनेस लोन या वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। एक बार जब आप आवश्यक पात्रता मानदंडों           को पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए ऑनलाइन व्यवसाय ऋण आवेदन भर सकते हैं।

दूसरा  फिनो ग्राहकों के लिए:

  •  पर्सनल लोन 

         बैंक  पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण है जिसके लिए आपको धन प्राप्त करने के लिए कोई संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं             होती है। फिनो पेमेंट्स बैंक पार्टनर एनबीएफसी के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करना आसान है – आप ऑनलाइन आवेदन कर                   सकते हैं और लगभग किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए पैसे का उपयोग कर सकते हैं।  इस लोन मे जो आपको पैसा मिलेगा उस पैसे            का आप ज काही भी खर्च कर सकते है  इस लोन मे आपको कुछ दिखाना नहीं राहत है की आपका ये कारोबार है । 

  •  गोल्ड लोन   

         गोल्ड लोन (जिसे सोने के बदले ऋण भी कहा जाता है) एक सुरक्षित ऋण है जो उधारकर्ता द्वारा अपने सोने के सामान / आभूषण (18-22             कैरेट की सीमा के भीतर) को संपार्श्विक के रूप में गिरवी रखकर ऋणदाता से प्राप्त किया जाता है। प्रदान की गई ऋण राशि सोने का एक           निश्चित प्रतिशत है, आमतौर पर 80% तक, जो वर्तमान बाजार मूल्य और सोने की गुणवत्ता पर आधारित है।  तो यदि आपके पास सोना है         तो उसके बदले ये ऋण प्राप्त कर सकते है आपको सोने के बदले मे ऋण देंगे और बैंक का  कहना है की यही लोन सबसे सुरक्षित लोन है । 

 

बैंक ये लोन खुद तो दे नहीं रही है ये  एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है  उसके तहत ये ऋण सुविधा चालू  की गई है । हम इस पोस्ट मे केवल फिनो पेमेंट्स बैंक के पर्सनल लोन का जिक्र करेंगे आपको अभी पता चल गया होगा की फिनो पेमेंट्स बैंक कितने प्रकार के लोन देते है । 

Fino Payment Bank Personal Loan

Fino Payments Bank Personal लोन

यदि आप फिनो पेमेंट्स बैंक से लोन लेने का सोच रहे है तो आपको उस लोन की सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए  । तो चलिए मै आपको बता देता हु लोन से संबंधित सारी जानकारी । फिनो पेमेंट्स बैंक से आप 10,000 हजार से लेकर आप 50,00,000 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है । सभी बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान करते उस लोन  आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे इसी को ध्यान मे रखते हुये पर्सनल को बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करती है । अब बात आती है की आपको पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ   पात्रता  होती है उसे पूरा करने के बाद ही आपको लोन अप्रूव होगा । और सभी बाँकों की अपनी अपनी पात्रता होती  है 

आपको इस पोस्ट मे सारी जानकारी मिलेगा कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगएगे और कितने ब्याज दर से लोन मिलेंगे और सारी बैट आपको इस पोस्ट मे देखने को मिलेगा । 

 फिनो पेमेंट बैंक लोन  एलिजबिलिटी क्या है 

Fino  Payment  Bank  Loan  योग्यता  :  फिनो पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए बैंक ने कुछ पात्रता  राखी है जिसे पूरा करने के बाद आप लोन ले सकते है । आइए मै आपको वो सारी पात्रता बात देता हु ताकि आपको ये सारी बैट पहले से ही पता रहे और जब आप लोन लेने जाए तो वापस ना आ पाए । 

               fino  payment  bank personal  loan  एलिजाबिलिटी 

  1.  सबसे पहले आपको  एक भारतीय नागरिक होना चाहिए   
  2. आपका उम्र काम से काम 21 साल और अधिकतम 59 साल होना चाहिए 
  3. आपका फिनो पेमेंट्स बैंक मे अकाउंट ओपन होना चाहिए  
  4. आपका सिवल स्कोर अच्छा होना चाहिए 
  5. और आपका सैलरी बैगरौनड  अच्छा होना भी जरूरी है
  6. आवेदक किसी भी काम मे कार्यरत होना चाहिए  
  7. आपके ऊपर उस बैंक का पिछला कोई भी लोन बकया नहीं होना चाहिए 

फिनो पेमेंट्स बैंक पर्सनल लोन  डॉक्यूमेंट 

काम यदि आप फिनो पायमएट्स बैंक से पर्सनल लोन लेने जा रहे हो तो आपको पता होना चाहिए की लोन लेते समय कौन कौन से डॉक्युमेंट्स आपको लगेंगे लोन लेते समय । ताकि आप जब लोन लेने के लिए जाओ तो वो सारी जरूरी डॉक्युमेंट्स आप अपने साथ लेके जाए ताकि आपको बैंक से घूम कर के वापस घर पे ना आना पड़े । तो चलिए मै आपको बता देता हु की आपको Fino  payments  Bank  personal  Loan  लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे । 

                  डाक्यमेन्ट Required 

  • Fino  Payment Bank Personal Loan  application form
  • तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो  
  • Identity Proof: Adhaar card, Pan card, Voter ID card, Driving license
  • Address Proof: Aadhaar Card, last three months’ utility bill copies, Passport
  • Income Proof: , Last 3 Months Salary Slip,
  • A pensioner has to submit pension documents. 
  • 1 कैन्सल चेक 
  • ईमेल Id और फोन नंबर 

    ये है डॉक्युमेंट्स जो आपको लोन लेने से पहले आपको पास होना जरूरी है

     तभी आपको लोन मिलेगा ।  

 फिनो पेमेंट्स बैंक पर्सनल लोन इन्टरेस्ट रेट & चार्जेज

 आपकों इस लोन से संबंधी  इन्टरेस्ट रेट और चार्जेज के बारे मे जानकारी होनी चाहिए ताकि जब आप लोन लो  तो उससे पहले ही सारी जानकारी आपके पास हो  तो आप लोन लेने मे थोरी समझदारी दिखा सके । और आप अपने रिक्स पे लोन लोन ले सके , ये जानकारी आपके पास होनी ही चाहिए । 

 फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल  लोन  की ब्याज दर की बात करे तो आपको monthly interests rate 1.5%   से शरू होता है  , 

  आप इसे पढ़ना चाहेंगे  : 

Central Bank of India Home Loan Intrest Rate

Fino Payment Bank Personal loan apply कैसे करे

 ये सब जानकारी पता होने के बाद बात आती है की लोन के लिए अप्लाइ कैसे करे और कहा से करे । तो चलिए ये जानकारी भी मै आपको बात देता हु ताकि आपको जहा से अच्छा लगे वह से आवेदन कर सके । और मै आपको बात दु की ये आवेदन आप अनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से कर सकते है और मै आपको दोनों ही तरीका को बताया हु की आप अनलाइन आवेदन कैसे करे और ऑफलाइन आवेदन कैसे करे आपको जहा से अच्छा लगे वह से आवेदन करे । 

अनलाइन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  होम लोन  आवेदन कैसे करे   : – 

  • Step 1 : – सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाना है और उसके बाद पर्सनल लोन के सेक्शन पे जाना है । 
  • Step 2 : –  apply  know पे क्लिक करना है । 
  • Step 3 : – वहा  पे आपको अपना डिटेल्स सब अच्छे से डालना है । 
  • Step 4 : – उसके बाद आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे और सिटी सिलेक्ट करे और लोन सेलेक्ट करे  आगे बढ़ें । 
  • Step 5 : – और अब आप अपना जरूरी दस्तावे उसमे अटैच कर दे 
  •  Step 6 : – अब यही पे आपको पर्सनल लोन   अमाउन्ट को सेलेक्ट करना होता है । 
  •  Step 7 : ओर अब आप सबमिट कर दे । 

ऑफलाइन  फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे  : – 

  • Step 1 : – सबसे पहले आपको Fino Payment Bank  के नजदीकी शाखा मे जाना होगा । 
  • Step 2 : –  बैंक प्रतिनिधि से आप कनेक्ट होना है  जो आपको होम  लोन की सारी जानकारी दे सके । 
  • Step 3 : – उसके बाद वो आपको एक फर्म देंगे उसे भ दे । 
  • Step 4 : – फर्म के साथ आप अपना डॉक्यूमेंट को अटैच करके आप जमा कर दे । 
  • Step 5 : – तो ऑफलाइन इन्ही कुछ स्टेप्स मे आप आवेदन कर सकते है । 

फिनो पेमेंट्स बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर

  यदि आपको लोन लेने मे कोई भी दिकत आ रहा तो आप उसके कस्टमर केयर नंबर पे कॉल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है । या फिर और भी कोई जानकारी चाहिए वो भी आप कस्टमर केयर नंबर पे कॉल करके जानकारी परप कर सकते है । emi के बारे या फिर और कुछ जंकरी सभी जानकारी आपको उसके कुसटॉमर केयर से बात करने के बाद मिल जेएगा , जिस प्रकार की जानकारी आपको चाहिए वो सारी जानकारी आपको लोन से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जेएगा । fino bank loan customer care number022 6868 1414            Fino Payment Bank Loan Customer Care Number : 022 6868 1414  ये नंबर है इस नंबर पे आप कॉल करके आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है 

 

 

फिनो पेमेंट बैंक लोन  EMI Calculator

 फिनो पेमेंट  बैंक से आप पर्सनल  लोन लेना चाहते है  और आपको अंदाज लगाना है की महीने का emi  कितना आएगा और टोटल इन्टरेस्ट कितना होगा और कितने साल मे कितना पैसा  बाँकों को देना होग तो ये सारी जाकरी आप EMI Calculator से कैल्क्यलैट कर पाएंगे तो एक बार आप फिनो बैंक के EMI कैलक्यूलेटर से आप अपना emi  जरूर कैल्क्यलैट कर के देखा ले ताकि आपको अंदाज लग जेएगा की आप कितने  रुपैया लोन लेंगे तो कितने का emi  आपको भरना होगा ये सारी जानकारी आप एक EMI Calculatore के जरीय पता कर सकते है ।किसी भी emi कैलक्यूलेटर के माध्यम से आप emi को  कैल्क्यलैट कर पाएंगे ।  

फिनो पेमेंट्स बैंक पर्सनल लोन निसकर्ष

फिनो पेमेंट्स बैंक से पर्सनल  लोन की सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे मैंने दिया है । और मुझे उम्मीद है की आप जिस जानकारी को ढूँढने इस ब्लॉग पे आए है वो जानकारी आपको मिल गया होगा  । और यदि आपको वो जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे नहीं मिला है तो कृपया  करके कमेन्ट मे आप वो अपनी question को राख दे हम उस question का उतर  जरूर देंगे   । बाकी आप अपना राय कमेन्ट बॉक्स मे छोर  सकते है या फिर कुछ एसा  पॉइंट मुझसे छूट गया हो तो आप वो भी बेहिचक हमे बता  सकते है , बाकी इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । 

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *