Ae Watan Mere Watan Movie Review In Hindi : जानें कैसी है सारा अली खान की मूवी,

सारा अली खान
Rohit Sahni Avatar

Share with

Ae Watan Mere Watan Movie Review In Hindi : Amazon Prime Video पे सरा  आली खान का मूवी ऐ  वतन मेरे वतन  मूवी रिलीज हो गया है । यह मूवी देश भक्त मूवी है,  जाने इस फिल्म के बारे मे की कैसा है ये फिल्म । पढे मूवी रिव्यू हिन्दी मे . 

सारा अली खान
Movie Review
ऐ वतन मेरे वतन
कलाकार
सारा अली खान , स्पर्श श्रीवास्तव , अभय वर्मा , गोदान कुमार , आनंद तिवारी , सचिन खेडेकर , मधु राजा और इमरान हाशमी
लेखक
कन्नन अय्यर और दाराब फारूकी
निर्देशक
कन्नन अय्यर
निर्माता
 करण जौहर , अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा
रिलीज
21 मार्च 2024
रेटिंग
 
2/5

Ae Watan Mere Watan Movie Review in Hindi : सम्पूर्ण देश मे  अभी चुनावी महौल  और होली उत्सव की तैयारी हो रही है । और एसे मे अमेजॉन प्राइम विडिओ पे  एक एसी कहानी प्रसरित  हुई है जो हमे बातआती है की देश की आजादी मे सिर्फ गांधी , नेहरू ,शुभाष का ही नहीं हाथ है बल्कि कई गुमनाम चेहरा भी देश की आजादी मे अपना योगदान दिए है । और इस  फिल्म के  जरीय ऐतिहासिक कैरेक्टर को इतने हल्के अंदाज मे पेश करना बकय  ही बहुत ही कमाल की बात है। और आपको बता दु की इस  फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन कन्नन अय्यर का है।  ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी आजादी  की ऐसी सेनानी के बारे में है जिनके बारे में हमारे देश के  बहुत कम लोग  ही जानते हैं

हमारे इतिहास मे  बहुत से हीरो है जिनके बारे मे हम सायद से जानते ही नहीं है और आज के समय मे तो बुलकुल उस हीरो के बारे मे जानने का कोशिश भी नहीं करते है । हमारे इतिहास मे एसी ही एक हस्ती है उषा मेहता जिसकी कहानी बहुत काम लोगों को ही पता होगा । और भी बहुत से ऐतिहासिक हीरो है जिनके बारे मे हम नहीं जानते है लेकिन उसी की कहानी को हमारे सामने लेके आई है ये सारा अली  खान का मूवी जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पे रिलीज हुआ है । जो उषा मेहता के कैरेक्टर को सरा  अली  खान ने निभाया है और हमारे सामने उषा मेहता के इतिहास को उजागर किया है 

 फिल्म की कहानी: उषा का बचपन से ये सपना होती है  कि भारत आजाद हो जाए लेकिन तभी उसकी उम्र केवल 9 साल ही था  9 साल की उषा क्या ही करती, लेकिन वे बचपन से ही देश की आजादी के लिए क्या करना होता है वे सारी जानकारी लेते है ।  पर जब वो बड़ी होती है तो क्रांति लाने की कोशिश करती है. उसकी मुलाकात महात्मा गांधी से होती, वो ब्रह्माचार्य अपनाती है लेकिन जब कांग्रेस के लीडर्स अरेस्ट हो जाते तो उषा के दोस्त भी उसका साथ छोड़ देते हैं, फिर वो अपने दोस्त फहाद यानि स्पर्श श्रीवास्तव के साथ मिलकर कांग्रेस रेडियो शुरू करती है. इसके बाद क्रांति की आग भड़क जाती है और अंग्रेज उषा को ढूंढने लग जाते हैं तभी से आती है उषा मेहता के लाइफ मे परेशानी । और आपको मूवी देखने के बाद ही समझ मे आएगा की आगे उषा मेहता के साथ क्या हुआ है । 

उषा  मूवी की सुरुआत मे तो मजा नहीं आता है लेकिन जब उषा मेहता रेडियो शुरू करती है तब से आपको लगेगा की इस कहानी को जानना चाहिए । लेकिन जैसा आप चहेगे वैसा देखने को भी नहीं मिलेगा कुल मिलकर के आप इस मूवी के जरीय उषा मेहता का इतिहास को ही जन पाएंगे बाकी औरों को इस मूवी मे अच्छे से नहीं दिखाया गया है । यही से इस मूवी मे आपका मन नहीं लगेगा क्योंकि और भी  हमारे हीरो है जिसको भी अच्छे से दिखना था । 

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *