Ather Energy : देश के कई नामचीन कॉम्पनी मे से एक है Ather Energy जो एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रहा है 6 th april को जो family फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का साइज़ काफी बारा है । एक सामान्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के आकार से कुछ ज्यादा ही बारा है इसीलिए इसे family फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है । Ather Energy का अभी 3 स्कूटर अभी के समय मे मार्केट मे है और अब एक और इस लिस्ट मे सामील होने जा रहा है जाने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और सारी डिटेल्स के बारे ।
Ather Energy का 3 स्कूटर है पहले से ही मार्केट मे Ather 450 Apex, Ather 450X और Ather 450S और अब इस लिस्ट मे शामिल होने जा रहा है एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है Ather Rizta ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी महीने के स्टार्टिंग मे यानि 6 th april को लॉन्च होने जा रहा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे काफी जानकारी अभी इंटरनेट पे उपलब्ध हो चुके है । उसी फीचर्स को मै इक्स्प्लैन करने वाला हु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के शिट के नीचे का स्पेस भी काफी अच्छा है इसमे हेलमेट , बाइक चार्जर , बैग्स और भी समान रख सकते हो उतना स्पेस है एस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे ओर साथ ही शिट का साइज़ भी कुछ जयदा ही है एक सामान्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के शिट साइज़ से इसका साइज़ कुछ बार है । इस स्कूटर को बनाया ही गया फैमिली के हिसाब से ।
इसमें हॉरिजोंटल LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, चौड़ा फुटबोर्ड और बड़ी ग्रैब रेल्स दी जाएंगी. लीक तस्वीरों के मुताबिक ये मॉडर्न लुक वाला ई-स्कूटर होगा. इसमें 12 इंच के व्हील्स दिए जाएंगे. इसके अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, बड़े रियर-व्यू मिरर और स्मूद पावर डिलीवरी के लिए बेल्ट ड्राइव दी जाएगी.
Ather Rizta EV फीचर्स : इसके फीचर्स के बारे मे बात करे तो इसमें हॉरिजोंटल LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, चौड़ा फुटबोर्ड और बड़ी ग्रैब रेल्स दी जाएंगी. लीक तस्वीरों के मुताबिक ये मॉडर्न लुक वाला ई-स्कूटर होगा. इसमें 12 इंच के व्हील्स दिए जाएंगे. इसके अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, बड़े रियर-व्यू मिरर और स्मूद पावर डिलीवरी के लिए बेल्ट ड्राइव दी जाएगी । इसके अलावा स्मार्ट फोन कानेक्टिविटी , फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा अभी तो इसके रेंज के बारे मू कुछ ऑफिसियल अनॉनसमेंट नहीं आया है लेकिन ये जब इतना अच्छा फीचर्स सबको ऐड कर रहा है तो इसका रेंज भी 150km के ऊपर ही आएगा । Ather Rizta EV की कीमत
Ather Rizta EV की कीमत : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करे तो अभी इसके कीमत का भी ऑफिसियल अनॉनसमेंट नहीं हुआ हैं 6 थ अप्रैल को जब ये लॉन्च हो जेएगा तभी इसके कीमत का भी खुलाश होगा । और यदि आपको ये बाइक लेना है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पे जाकर के आप बुकिंग कर सकते है इसका बुकिंग फी है 999 जो आप इसके वेबसाईट पे जाकर के बुकिंग कर सकते है
A family scooter with a seat that has space for everyone. Ather Rizta, unveiling on 6th April.
इसका बुकिंग वेबसाईट ये है https://app.atherenergy.com/product/scooter/book/rizta
Pre-book it on https://app.atherenergy.com/product/scooter/book/riztahttps://
Ather Rizta : इसका ऑफिसियल ट्विटर ather energy ने ऑफिसियल ट्विटर पे ट्वीट करके बताया है की ather ritza को 6 थ अप्रैल को लॉन्च किया जेएगा और जो भी हिडन जानकारी है उसी दिन समाने आएगा । और अभी कुछ फोटो है जो इंटरनेट पे वईरल हुये जा रहे है । Ather Rizta family electric scooter लॉन्च होने जा रहा है 6 थ अप्रैल को .
A family scooter with a seat that has space for everyone. Ather Rizta, unveiling on 6th April.
— Ather Energy (@atherenergy) March 29, 2024
Pre-book it on https://t.co/oQmW3ZDQ3l#AtherRizta #FamilyScooter #SabseBadaSeat pic.twitter.com/d8GOHhEY1A
Leave a Reply