APSRTC CCS Loan Eligibility Hindi : आंध्र प्रदेश राज्य रोड परिवहन निगम ( APSRTC ) अपने कर्मचारीयों के लिए एक विशेष ऋण योजना बनाई है । जिसे APSRTC CCS Loan कहा जाता है , इस योजना के तहत APSRTC के कर्मचारी को कई प्रकार के वित्तीय आवश्यकताओं पूरी करने के लिए लोन प्रदान किया जा रहा है ।
इस योजना को आंध्र प्रदेश मे काम कार रहे उन कर्मचारियों के लिए बनाया है है जो आंध्र प्रदेश के रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे काम कर रहे है । इस योजना के तहत रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे काम कर रहे कर्मचारियों को 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का रकम मिलेगा । आपको बात दे ये योजना केवल APSRTC CCS मे काम कर रहे कर्मचारियों के लिए ही है ।
तो यदि आप भी APSRTC CCS के कर्मचारी है तो आप APSRTC CCS loan ले सकते है अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए जैसे : – चिकित्सा , शिक्षा , बिजनेस , संचार , ओर भी कई जरूरत आप इन लोन की मदद से पूरा कर सकते है ।
APSRTC CCS LOAN क्या है ?
APSRTC CCS का फूल फ्रॉम आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी है । APSRTC CCS योजना के तहत इस मे काम कर रहे सभी कर्मचारियों को 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ऑफर कीया गया है । ओर साथ ही आपको ये भी बात दे की लोन चुकाने की अब्धि भी 5 साल है । और ब्याज की बात करे तो 12 % प्रति वर्ष की दर से व्याज ले रहा है । ससिम्पल शब्दों मे कहे तो APSRTC CCS एक लोन योजना है जो आंध्र प्रदेश मे रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे काम कर रहे कर्मचारियों के लिय लाया गया है जिसमे 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ऑफर किया गया है 12 % प्रति वर्ष की दसर से जिसमे लोन चुकाने की अवधि 5 साल रहेंगे ।
APSRTC CCS Loan Eligibility : APSRTC की योग्यता क्या है ?
APSRTC CCS अपने कर्मचारियों को लोन तो दे रहे है लेकिन उस लोन को लेने के लिए APSRTC कुछ योग्यता निर्धारित की है । लोन लेने वाले कर्मचारियों को APSRTC CCS के सभी क्राइटेरिया को पर कारण होगा तभी उसको लोन का लाभ मिल सकेगा नहीं तो वे लोन का फायदा नहीं उठा सकेंगे । तो आपको मै बता दु की आपके पास कुछ पात्रता होना आवश्यक है तभी आपको लोन मिलेगा नहीं तो इस लोन का लाभ आप नहीं ले पाएंगे ।
निम्नलिखित पात्रता का होना अनिवार्य है-
APSRTC CCS LOAN लोन कितने का मिलेगा ओर कितना ब्याज विस्तृत जानकारी ।
विवरण | चार्ज़ेस |
APSRTC CCS loan | लोन राशि 5 हजार से 5 लाख |
ब्याज |
12% पर्ती वर्ष |
लोन चुकाने की अब्धि | 5 साल |
लोन किसको मिलेगा | आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन |
EMI/चेक वाउंस | लगभग ₹400 प्रति चेक बाउंस |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इतना सब के बाद यदि आपको पता चलता है APSRTC CCS LOAN हम ये लोन ले सकते है तो आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने आवस्यक है तो अब आपको अपनी सारी दस्तावे तैयार करके रख लेना होगा लोन अप्लाइ करने से पहले ही जो जरूरी दस्तावे है ताकि लोन लेते टाइम कोई समस्या ना हो । तो चलिए अब बात करलेते है की कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको APSRTC CCS LOAN लोन लेते समय लगेंगे ।
पहचान प्रमाण | पैनकार्ड / वोटर आईडी/ आधार कार्ड / पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस , कर्मचारी विवरण कर्मचारी का पेंशन विवरण (सेवानिवृत्त कर्मचारी) |
पता प्रमाण | बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ आधार कार्ड/ प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट / पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस |
आय प्रमाण | नौकरीपेशा के लिए: सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ गैर-नौकरीपेशा के लिए: पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
बिज़नेस प्रमाण | बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल डिग्री/ सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ GST रजिस्ट्रेशन और फिलिंग डॉक्युमेंट्स/ MOA और AOA/ शॉप एक्ट लाइसेंस |
APSRTC CCS LOAN के लिए आवेदन कैसे करे
- स्टेप 1: आपको सबसे पहले APSRTC के ऑफिसियल वेबसाईट https://apsrtc-ccs-ssp.smartcbs.net/ पे जाना होगा और लोन अप्लाइ करने के लिए फ्रॉम को डाउनलोड कर लेना है ।
- स्टेप 2: फर्म मे दिए गए जानकारी को अछे से फिल कर और अपनी सारी जरूरी दस्तावेज के साथ अटैच कर ले ।
- स्टेप 3: APSRTC के निकटतम शाखा मे जाकर के फर्म के साथ आपनी सारी जरूरी डाक्यमेन्ट को जमा कर दे ।
- स्टेप 4: APSRTC के आअभिकारी अब वो सारी डाक्यमेन्ट को चेक करने के बाद यदि सब सही रहा तो लोन को पास कर देंगे ।
FAQ’s : APSRTC CCS Loan Eligibility
APSRTC CCS information
इस आर्टिकल मे apsrtc ccs का सम्पूर्ण जानकारी दिया हु कैसे अप्लाइ करना है सारी बाते बताया हु ।
APSRTC CCS Loan application
ऑफिसियल वेबसाईट https://apsrtc-ccs-ssp.smartcbs.net/ पे जाना होगा और लोन अप्लाइ करने के लिए फ्रॉम को डाउनलोड कर लेना है
APSRTC CCS loan information
APSRTC CCS loan information आपको उसके ऑफिसियल साइट पे भी मिलेगा ओर इस ब्लॉग मे भी सारी इनफार्मेशन मिलेगा ।
Conclusion
इस पोस्ट मे हमने जाना है की APSRTC CCS Loan Eligibility क्या है ओर लोन के लिए हमरी पत्रता क्या होनी चाहिए और लोन के लिए कैसे अप्लाइ करे किन किन दस्तावेजों के साथ अप्लाइ करे ये सारी बाते इस आर्टिकल मे हमने बताए है और मै उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी शक दूर हुये रहेंगे की ये APSRTC CCS Loan किसके लिए है ओर ओर इस योजना का लाभ आप कैसे लेंगे । तो यदि आप ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप संतुष्ट हो तो कमेन्ट मे अपनी राय जरूर रखना
Leave a Reply