Top 5 Electric Scooter in 2024 : यदि आप गारी या स्कूटी लेने का सोच रहे है तो थोर समझदारी से क्योंकि आज के समय मे पेट्रोल का दाम आसमान छूते जा रहे है ।तो एसे मे कही ना कही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट मे डिमांड बढ़त ही जा रहा है । आज हम आपको कुछ एसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्सके बारे मे बताने जा रहे है जो भारतीय बाजार में तहलका मचाए हुए है । और इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का डिमांड भी बहुत ज्यादा है हमारा भारतीय बाजार एक ऐसा सोच रखता है की काम से काम खर्च मे काफी कुछ हमारे पास आजाए । आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे मे बतलने जा रहे है उसका मार्केट मे डिमांड भी है और काफी अच्छा लूकिंग देखने को मिलेगा साथ ही आपको अच्छा खशा प्राइस रेंज मे ये सारी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मिल जेएगा ।
1. Ather 450X
1. Ather 450X: सबसे पहला नंबर पे है ather 450x का ये मॉडल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.7 kWh बैटरी से 150 किलोमीटर की रेंज देता है । वहीं 2.9 kWh बैटरी में ये स्कूटर 111 किलोमीटर की रेंज देता है, ये जब आप गारी लेने जाएंगे तो आपके ऊपर रहेगा की आपको गारी के साथ कौन स battry लेना है । इसके फ्रंट से रियर तक में LED लाइट्स दी गई हैं। इसके फ्रंट और रियर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 90 सेक्शन्स के टायर्स दिए गए हैं।
Ather 450X में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं , रफ्तार की बात करें तो इसके अलग-अलग मोड में आपको अलग-अलग टॉप स्पीड मिलती है और उसके ऊपर कितने आदमी बैठे है ये भी डिपेंड करता है की गारी कितने का स्पीड दे सकता है । गारी के चार्जिंग की बात करे तो , फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। अब बात कर लेते है इस गारी के कीमत की इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.09 लाख रुपये से शुरू होकर 1.44 लाख रुपये तक जाता है।
2. Okaya Faast-F4
2. Okaya Faast-F4: ओकाया का ये मॉडल Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको यहा एक विस्तृत जानकारी मिलेगी । 4.4 kwh क्षमता वाली लिथियम आयन का बैटरी को लगाया गया है । ओकाया का ये मॉडल 70 kmph की टॉप स्पीड देता है।
कंपनी का दावा है की , ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 140 से 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इस स्कूटर के फ्रन्ट और रियर मे ड्रम ब्रेक दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो आपको बात दे की इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.19 लाख रुपये है.
3. Simple One
3. Simple One: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड, ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे 4 मोनोटोन कलर के साथ ही दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। सिंपल वन इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सबसे ज्यादा रेंज देता है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी और इसी बैटरी के साथ इस स्कूटर की रेंज 212 किलोमीटर है.सिंपल एनर्जी कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज से 212 km की दूरी तय करता है । सिंपल वन 105 kmph की टॉप स्पीड देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो आपको इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1,64,999 रुपये है.
4. Vida V1 Pro
4. Vida V1 Pro: विदा वी1 प्रो में 5 कलर वेरिएंट मौजूद हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है. इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 143 किलोमीटर है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कंपनी का दावा है की एक सिंगल चार्ज मे 143 km की दूरी तय करने की क्षमता है बाकी ये गारी पे कितने आदमी बैठे है उस पर भी डिपेंड करते है की इसकी स्पीड कितना रहेगा और ये कितनी दूरी तय करेगा । अब बात करलेते है एस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत के बारे मे तो आपको ये विदा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.26 लाख रुपये है.
5. OLA S1 Pro
5. OLA S1 Pro: ओला S1 के बारे मे सायद ही आप नहीं जानते होंगे जी हा दोस्तों आज के समय मे जब भी आप रोड पे निकलते होंगे तो आपको एक ना एक ऑल का इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखता ही होगा । और अभी के समय मे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही डिमांड मे है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी फीचर्स को भी ऐड किया गया है जिसके कारण ये लोगों का चाहीता बयान गया है ओला S1 के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इनमें ओला S1 की टॉप स्पीड 120 kmph है. वहीं, ये स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज देता है. आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत तो आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये है
तो ये रहे टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की अभी के भारतीय बाजार मे काफी डिमांड मे है तो यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है तो एक नजर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरफ भी देख लीजिएगा क्योंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी डिमांड मे है और अच्छा खशा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लूकिंग भी है । आप अपना राय को कमेन्ट मे जरूर रखे और ये भी बताए की किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर डिटेल मे जानकारी चाहिए तो वो भी आप कमेन्ट मे लिखे
Leave a Reply