यदि आप सोच रहे है होम लोन लेने के बारे मे तो जरा रुक जाओ क्योंकि जो आप लोन लोगे वो आपके तौर तरीके से ठीक होना चाहिए । तो एसे मे सेंट्रल बैंक बेहद शानदार मौका को लेके आपके प्रत्यक्ष उपस्थित है । जी हा दोस्तों सेंट्रल बैंक होम लोन का इन्टरेस्ट रेट भी बहुत सही है ओर सबसे बारी बात आपका लोन अमाउन्ट आपके प्रॉपर्टी के 90% तक का लोन अमौन आपको देगा , और साथ ही लोन चुकाने का समय जो आपको दिया जेएगा वो है दोस्तों 30 साल तक का लोन चुकाने का समय ।
Post Content
Central Bank of India Home Loan Intrest Rate Hindi
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.45% की न्यूनतम दर से वे आपने ग्राहकों को होम लोन प्रदान करती है । जो की ग्राहकों के प्रॉपर्टी का 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है , ओर वो भी 30 सालों के लिए आप इस लोन को 30 सालों की लंबे अवधि तक चुका सकते है ।
तो यदि आप भी चाहते है की सेंट्रल बैंक से होम लोन ले तो उसके चार्ज ,प्रोसेसिंग फी , ओर ब्याज दर इन सब की जानकारी आपके पास होनी चाहिए तभी आप दूसरे बाँकों से तुलना कर पाएंगे की आप के लिए कौन स बैंक होम लोन की मामला मे सही रहेगा और कौन बैंक जायद ब्याज दर ओर प्रोसेसिंग फी लेते है । तो आपको मै इस ब्लॉग पोस्ट मे सेंट्रल बैंक होम लोन से रिलेटेड सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे देने वाला हु तो इस ब्लॉग पोस्ट का लास्ट तक पढे आपको सेंट्रल बैंक होम लोन के बारे सारी जानकारी मिल जेएगा ।
विवरण | चार्ज़ेस |
लोन नाम | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन |
ब्याज दर | 8.45% वार्षिक ब्याज दर से शरू है |
लोन राशि | न्यूनतम ₹30 लाख से सुरू |
अधिकतम लोनं राशि | प्रॉपर्टी का 90% तक |
प्रोसेसिंग फी | 0.50% (अधिकतम ₹20,000 ) |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन का मुख्य उधेश्या है नए घर के निर्माण के लिए ,फ्लैट के निर्माण कए लिए , अधिग्रहण के लिए अथवा विद्यमान घर के शुधार के लिए , फ्लैट के अधिग्रहण के लिए सेंट्रल बैंक होम लोन देने का दूसरा कारण यह भी है विद्यमान घर / फ्लैट की मरम्मत / नवीनीकरण / परिवर्तन के लिए. भी सेंट्रल बैंक होम लोन प्रदान करते है ।
Central Bank of India Home Loan Intrest Rate
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की ब्याज दर की बात करे तो आपको 8.45% की वार्षिक ब्याज दर से शरू है , और आपको बात दे की आपको जो लोन राशि आपको मिले वाला है वो आपके प्रॉपर्टी के 90% तक आपको लोन राशि के तौर पे मिल सकता है यदि आप नौकरीपेशा से हो तो , और यदि आप नौकरी पेशा से नहीं हो तो आपको आपके प्रॉपर्टी का 80% तक लोन रसशी के तौर पे मिलेगा । साथी ही आपको बात दु की यदि आप काम पैसों के लिए भी सेंट्रल बैंक से होम लोन लेते हो तो वो भी दे रहे है , सेंट्रल बैंक होम लोन का न्यूनतम लोन राशि ₹30 लाख से सुरू हो रहा है तो आप काम पैसों के लियव भी सेंट्रल बैंक से होम लोन के अप्लाइ कर सकते हो ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन अन्य बाँकों से तुलना
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन- वर्ष 2024
ब्याज दर | 8.45% – 9.80% |
लोन राशि | नौकरीपेशा वालों के लिए प्रॉपर्टी का 90% तक का लोन राशि प्रदान किया जाएगा गैर – नौकरीपेशा वालों के लिए प्रॉपर्टी का 80% तक का लोन राशि प्रदान किया जाएगा |
लोन चुकाने की अवधि | 30 सालों तक की है । |
प्रोसेसिंग फी | 0.50% (अधिकतम ₹20,000 ) |
डॉक्यूमेंट सबमिट फी | Rs 400 |
EMI/चेक वाउंस | ₹399 प्रति चेक बाउंस |
बैंक/ लोन संस्थान | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख से अधिक और ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक | |
एसबीआई | 8.40%- 10.15% | 8.40%– 10.05% | 8.40% – 10.05% | |
HDFC बैंक लिमिटेड | 8.35% से शुरू | 8.35% से शुरू | 8,35% से शुरू | |
ऐक्सिस बैंक | 8.70% – 13.30% | 8.70% – 13.30% | 8.70% – 13.30% | |
ICICI बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.70% से शुरू | 8.70% से शुरू | 8.70% से शुरू | |
PNB हाउसिंग फाइनैन्स | 8.50%- 14.50% | 8.50% -14.50% | 8.50%-11.45% | |
पंजाब नैशनल बैंक | 8.45%-10,25% | 8.40% – 10.15% | 8.40% – 10.15% | |
बैंक ऑफ बरौदा | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.90% | |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.35% – 10.75% | 8.35% – 10.90% | 8.35% – 10.90% | |
IDFC फर्स्ट बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | |
L&T हाउसिंग फाइनैन्स | 8.60% से शुरू | 8.60% से शुरू | 8.60% से शुरू | |
बजाज हाउसिंग फाइनैन्स | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू | 8.50% से शुरू |
Central Bank of India Home
Loan फी & चार्ज
यदि आप सेंट्रल बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो इसके एक्स्ट्रा फी और चार्ज के बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो चलिए अब बात कर लेते है सेंट्रल बैंक फी और चरग के बारे मे , तो सबसे पहले आपको जो फी लगने वाला है वो है लोन प्रोसेसिंग फी जो की तकरीबन 0.50% (अधिकतम ₹20,000 ) आपको देना होगा और उसके अलावा डॉक्युमेंटेशन फीस ₹1,350 + जीएसटी देने होंगे ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन | फी & एक्स्ट्रा चार्ज |
लोन प्रोसेसिंग फी | 0.50% (अधिकतम ₹20,000 ) |
डॉक्युमेंटेशन चार्ज | ₹1,350 + जीएसटी |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन
कितने प्रकार के है
यदि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वैसे तो एक प्रकार के ही है लेकी महिलाओं के लिए कुछ विशेष है तो इस प्रकार से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दो प्रकार के हो जाते है .. तो आपको मै दोनों प्रकार को बताऊँगा की किस लोन मे क्या सहुविधा है । एक है गृह लक्ष्मी लोन जो की महिलाओं के लिए ही शपेशल है और दूसरा सबके लिए नॉर्मल जो पात्रता है सेंट्रल बैंक के वो पूरा करने पर जो व्यक्ति चाहे सेंट्रल बैंक से होम लोन ले सकते है ।
- गृह लक्ष्मी लोन
- उद्देश्य: महिला आवेदकों को होम लोन देना, जहां एकमात्र और प्राथमिक आवेदक महिलाएं हैं
- इस लोन को भी चुकाने की अवधि बराबर है 30 साल तक आप इस लोन को चुका सकते है
- इस लोन मे भी आप आपने प्रॉपर्टी के 90 % तक का लोन राशि प्राप्त कर सकते है ।
- नॉर्मल होम लोन
- नॉर्मल होम लोन मे आवेदक कोई भी हो सकता है महिल पुरुष दोनों मे से कोई भी
- बस गृह लक्ष्मी होम लोन मे पुरूष आवेदक अप्लाइ नहीं कर पाएंगे बाकी नॉर्मल मे महिला भी अप्लाइ कर सकते है ।
- इस लोन मे आपली करने के लिए आपका सीबील स्कोर 725 से अधिक होना चाहिए तभी आप इस लोन मे अप्लाइ कर सकते है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन
एलिजबिलिटी क्या है
सेंट्रल बैंक से यदि आप होम लोन लेना चाहते हो तो उस बैंक के कुछ पात्रता हो है जिसे पूरा करने के बाद ही आप सेंट्रल बैंक से होम लोन ले पाएंगे । तो चलिए मै आप को सेंट्रल बैंक के सारे पत्रताओ के बारे मे बात देता हु ताकि आपको पता रहे तो आप सारी पत्रताओ को पूरा करने के बाद ही सेंट्रल बैंक के पास होम लोन लेने के लिए जाएंगे
सेंट्रल बैंक होम लोन पात्रता
- जो भी आवेदक आवेदन करने जाए उसका उस समय 18 साल की आयु पूरी हो तभी जाए
- और इसके अलावा खुद का या परिवार के किसी सदस्य का कानूनी आय स्त्रोत हो
- इस लोन के लिए भारतीय व्यक्ति तो पत्र है ही साथ मे अनिवासी भारतीय भी आवास लोन हेतु पत्र है ।
- आवेदक किसी भी काम मे कार्यरत होना चाहिए
- और आपके पास सेंट्रल बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए
- अकाउंट नुमेर नहीं रहेगा तो लोन लेते समय ऑपपएन करके दे दिया जेएगा
- आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए ।
- आवेदक का उस बैंक मे पहले का कोई दूसरा लोन नहीं होना चाहिए नहीं तो लोन लेते समय परेशानी हो सकती है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन डॉक्यूमेंट
डाक्यमेन्ट Required
- Central Bank of India home loan application form
- Three passport size photographs
- Identity Proof: Adhaar card, Pan card, Voter ID card, Driving license
- Address Proof: Aadhaar Card, last three months’ utility bill copies, Voter ID Card, Passport
- Income Proof: last six months’ bank statement, previous three years’ Income Tax Returns (ITR), Last 3 Months Salary Slip,
- Property Documents: proof of ownership of property, conveyance deed if it is a new property, sale agreement, allotment letter from society if flat/apartment, up to date tax paid receipt
- A pensioner has to submit pension documents.
- 1 कैन्सल चेक
- ईमेल Id और फोन नंबर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन
अप्लाइ कैसे करे ?
अनलाइन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन आवेदन कैसे करे : –
- Step 1 : – सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाना है और उसके बाद होम लोन सेक्शन पे जाना है ।
- Step 2 : – apply know पे क्लिक करना है ।
- Step 3 : – वहा पे आपको अपना डिटेल्स सब अच्छे से डालना है ।
- Step 4 : – उसके बाद आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे और सिटी सिलेक्ट करे और लोन सेलेक्ट करे आगे बढ़ें ।
- Step 5 : – और अब आप अपना जरूरी दस्तावे उसमे अटैच कर दे
- Step 6 : – अब यही पे आपको होम लोन अमाउन्ट को सेलेक्ट करना होता है ।
- Step 7 : ओर अब आप सबमिट कर दे ।
ऑफलाइन होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे : –
- Step 1 : – सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नजदीकी शाखा मे जाना होगा ।
- Step 2 : – बैंक प्रतिनिधि से आप कनेक्ट होना है जो आपको होम लोन की सारी जानकारी दे सके ।
- Step 3 : – उसके बाद वो आपको एक फर्म देंगे उसे भ दे ।
- Step 4 : – फर्म के साथ आप अपना डॉक्यूमेंट को अटैच करके आप जमा कर दे ।
- Step 5 : – तो ऑफलाइन इन्ही कुछ स्टेप्स मे आप आवेदन कर सकते है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन EMI Calculator
सेंट्रल बैंक से आप होम लोन लेना चाहते है और आपको अंदाज लगाना है की महीने का emi कितना आएगा और टोटल इन्टरेस्ट कितना होगा और कितने साल मे कितना पीस बाँकों को देना हॉग तो ये सारी जंकरी आप EMI Calculator से कैल्क्यलैट कर पाएंगे तो एक बार आप सेंट्रल बैंक के EMI कैलक्यूलेटर से आप अपना emi जरूर कैल्क्यलैट कर के देखा ले ताकि आपको अंदाज लग जेएगा की आप किटे रुपैया लोन लेंगे तो कितने का emi आपको भरना होगा ये सारी जानकारी आप एक EMI Calculatore के जरीय पता कर सकते है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन से रिलेटेड सवाल
- central bank of india home loan interest rate ans : – सेंट्रल बैंक ऑफ होम लोन का इन्टरेस्ट रेट 8.45% – 9.80% तक है
- central bank of india home loan interest rate calculator ans : – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन interest rate calculator से आप अपना emi को कैल्क्यलैट कर सकते है और साथ ही यह भी पता कर सकते है की आप टोटल किटन ऐन्टरेस्ट बैंक को देने वाले हो ।
- सेंट्रल बैंक से कितना लोन मिल सकता है? ans : – सेंट्रल बैंक से आप होम आप अपने प्रॉपर्टी का 90% तक आप लोन राशि लोन ले सकते है
- तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें? ans : तुरंत लोन लेने के लिए आप अपने बैंक के नजदीकी शाखा के पास जाकर बैंक के कर्मचारियों से बात करके सलाह ले सकते है
- मैं अपने सेंट्रल बैंक होम लोन की स्थिति की जांच कैसे करूं ans : – आप अपने सेंट्रल बैंक के होम लोन की स्थिति जानने के लिए आप आपने बैंक से कनेक्ट हो सकते है या कस्टमर केयर नंबर पे कॉल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन निष्कर्ष
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन कैसे ले ये फिर इस लोन के लिए कौन कौन से व्यक्ति पत्र है और भी काफी सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे मैंने दिया है । और मै बहुत खुश हुआ की आपलोग इस पोस्ट को लास्ट तक पढे है । बाकी आप अपना राय कमेन्ट बॉक्स मे चोर सकते है या फिर कुछ इस पॉइंट मुझसे छूट गया हो तो आप वो भी बेहिचक हमे बात सकते है , बाकी इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
आपका दिन मंगलमय हो
Leave a Reply