LIC Amritbaal plan details in hindi : एलआईसी ने लाया है आपके बचों के लिए इंश्योरेंस के साथ साथ अच्छा रिटर्न देना का वादा

LIC Amritbaal plan details in hindi
Rohit Sahni Avatar

Share with

 LIC Amritbaal plan details in hindi :    भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC )  ने  बच्चों के बविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और उसके शिक्षा निरन्तरता मे रुकावट ना आए इस उधेश्य को ध्यान मे रखते हुए भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC )  ने एक नई स्कीम लाया हैं । LIC new  Scheme अमृतबाल लॉन्च किया है , भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) ने  जो ये नया इन्श्योरेन्स  प्लान लाया है उसका मुख्य उधेश्य बच्चों की शिक्षा को लेकर के है । और इस  प्लान को LIC ने प्लान – 874 नाम दिया है iiसे एक प्रकार से चाइल्ड इन्श्योरेन्स पॉलिसी भी कहा जा सकता है । तो चलिए समझते  है इस  पॉलिसी को  थोर नजदीक से । 

LIC Amritbaal plan details in hindi

 Content

भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) के  इन सभी पॉइंट को इस लेख मे कवर कीये है 

LIC  अमृतबाल  प्लान का उधेश्य क्या है

भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) एक नया इन्श्योरेन्स प्लान पेश किया है जिसका नाम है अमृतबाल इस प्लान को हाल ही मे लॉन्च किया गया है और इसका भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC )  ने नाम दिया है अमृतबाल प्लान – 874 जिसका मुख्य उधेश्य है बच्चों के शिक्षा को लेकर और भी कई अन्य जरूरतों को पूरा करना है । इस lic  प्लान को 17 फरवरी 2024 को लाया गया है आप भी आप जब चाहे तब इस प्लान को खरीद सकते है । तो चलिए अब जान लेते है की इस LIC अमृतबाल प्लान के फायदे क्या है । आपको पता चल गया होगा की  LIC अमृतबल का उदेश्य क्या है तो अब आगे बढ़ जाते है । 

LIC  प्लान अमृतबाल मे कितने की इनवेस्टमेंट करनी होगी  

सबसे  पहले आपको ये बात पता होना चाहिए  ये जो आप lic  का प्लान अमृतबाल खरीद रहे हो ये क्यों  खरीद रहे हो बच्चों  के शिक्षा के लिए या फिर बच्चों के सादी के लिए  इसमे कॉम्पनी आपको विकल्प दे रहे है की आप  कितना पीस इसमे इन्वेस्ट कर सकते वो आपके हाथ मे है यदि आप अपने बच्चों के शिक्षा के लिए इन्वेस्ट कर रहे है तो फिर थोर जल्दी इस पैसा को निकालना भी होगा क्योंकि सदी से पहले शिक्षा मे पैसा लगता है तो आपको ये मैंडसेट क्लेयर होना चाहिए ताकि आप LIC  अमृतबाल प्लान मे इन्वेस्टइंग का टाइम डिसिडे कर पाए । 

कॉम्पनी आपको विकल्प दे रहे की इतने समय के लिए इतना रुपैया महीने का लगेगा तो उस हिसाब से आप इस प्लान मे इन्वेस्ट कर सकते है । बाकी मै  आपको बात देता हु की आपको कितने समय के लिए कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा , कॉम्पनी आपको 5, 10 और 15 साल का  दौरान किस्तों मे सेटलमेंट का ऑप्शन दे रहा है बाकी आपके ऊपर है की आप कौन सा सेटलमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके इन्वेस्ट करंगे । और मै आपको ये भी बता देता हु की आप कौन से सेटलमेंट मे आपको कितना इनवेस्टमेंट करना होगा और कितने रुपैया का किस्त आपको भरना होगा  ।  इसमे आपको फिर से 3 ऑप्शन मिल जाता है की आप मंथली , तिमाही , छमाही , या फिर सालाना किस्त आप भरना पसंद करेंगे वो भी  आपके ऊपर है की आप मंथली , तिमाही , छमाही या फिर सालाना किस्त भरना पसंद करेंगे । साथ ही आपके ये भी बात दु की कौन से किस्त मे कितना रुपैया भरना होगा । इस प्रकार आपका जो सबसे न्यूनतम किस्त 5,000  , 15,000 ,25,000 , या 50,000 रुपैया का होगा , बाकी आपके ऊपर है की आप कितने सालों का ये प्लान खरीदते है उस हिसाब से आपका इनवेस्टमेंट रहेगा आप अपने हिसाब से कैल्क्यलैट कर लेना की आप कितने सालों का ये प्लान ले रहे है और कौन स किस्त आप भर रहे मंथली , तिमाही , छमाही या फिर सालाना  उस हिसाब से आप कैल्क्यलैट कर लेना आपका कितना इनवेस्टमेंट लगेगा । 

LIC New  Scheme अमृतबाल कितने साल के बच्चों  के लिए  है 

 LIC  New Scheme अमृतबाल प्लान लेने की लिए के लिए आयु सीमा भी है की आप किस बच्चों के लिए ये प्लान ले सकते है उसके लिए उम्र सीमा फिक्स किया गया है , मै आपको बताता हु की आप किस बच्चों के लिए आप ये प्लान ले सकते है । 

LIC  New Scheme अमृतबाल प्लान उम्र सीमा है  : 

अमृतबाल प्लान को आप काम से काम 30 दिन के बच्चों के लिए और अधिकतम 13 सालों तक के बच्चों के लिए आप ये LIC अमृतबाल प्लान को खरीद सकते है 

अमृतबाल प्लान के फायदे 

अब बात कर लेते है  LIC के अमृतबाल  प्लान के फायदे के बारे मे यदि आप LIC का अमृतबाल प्लान खरीदते है तो आपको पता होना चाहिए की इस प्लान को खरीदने से आपको फायदे क्या होंगे । तो चलिए मै आपको बता  देता हु की इस प्लान को खरीदने से आपको फायदे  क्या होंगे ।  तो  इस प्लान मे LIC आपको प्रत्येक 1000 रुपैया के विम राशि पर 80 रुपैया का  गारंटिड  रिटर्न देंगे  , इसकी खास बात यह है की ये जो 80 रुपैया का रिटर्न है ये आपके विम राशि के साथ जोर दिया जेएगा ।  ये गारंटिड रिटर्न  हर साल पॉलिसी ईयर के अंत मे जोर जेएगा 

अमृतबाल  निष्कर्ष 

बात दोस्तों मुझे उमीद है आप जिस जानकारी के लिए आप इस पोस्ट पे आए है वो जानकारी मिल होगा और आप इस पोस्ट से संतुसत होंगे , आप अपनी राय को कमेन्ट मे बताए की आपको ये जंकलरी कैसा लगा और कुछ भी इस पोस्ट मे छूट गया हो तो वो भी आप कमेन्ट मे बात सकते है । बाकी समय के अनुसार पॉलिसी का रूल्स बदल भी सकता है तो आप जब भी इस पॉलिसी को खरदों तो एक बार lic के ऑफिसियल वेबसाईट से जानकारी को देख कर ही या फिर lic एजेंट से पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त करने के बाद ही इस पॉलिसी को खरीदे । 

बाकी आप अपनी राय को कमेन्ट बॉक्स मे रख सकते है 

  ,, आपका दिन मंगलमय हो ,,

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *