Top 10 Stock Market Books For Beginners : शेयर बाजार के दस ऐसे बॉक जो आपको पढ़ना चाहिए

Top 10 Stock Market Books For Beginners
Rohit Sahni Avatar

Share with

Top 10 Stock Market Books For Beginners

शेयर बाजार  जी हा स्टॉक मार्केट को समझना इतना भी आसान नहीं वो कहते है न पनि की गहरारी नापने के लिए पनि मे उतरना परता  ठीक उसी तरह  शेयर मार्केट को समझने के लिए मार्केट मे उतरना तो परेगा ।  लेकिन एक बात का ओर ध्यान रखना होगा की यदि मार्केट को बिना शिखे समझे मार्केट मे आए तो मार्केट उठा के फेक देगा ओर तभी बात आती है अनुभ की ओर वो अनुभ मिलेगा आपको books read करने से ओर तब बात आते है की कौन सा book read  करू  । तो आप लोग चिंता मत लो मै  आपके लिए  best  10 book ले के आया हु जिसे पढ़ने के बाद आपकी निवेश करने की छमता  पहले से काफी बढ़ जेएगा ।  
Top 10 Stock Market Books For Beginners
Top 10 Stock Market Books For Beginners
  • Trading In The Zone

Trading in the zone  इस बुक मे एक नए ट्रैडर या पुराने ट्रैडर की साइकोलॉजी को सामने ले कर के आते ओर सिम्पल सी बात है जो मार्केट के साइकोलॉजीको समझ जाते है वॉन समझो ट्रैडर बन गए । ये एक नए ट्रैडर के लिए ही नहीं बल्कि पुराने ट्रैडर भी इस बुक के जरीय बहूट कुछ शिख सकते है । यदि  आपने सोच  ही लिया है की  शेयर मार्केट मे निवेश करे तो ये book  जरूर पढे ताकि आपको इस बुक से  आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा Book author :  Mark Douglas Book price :  2,999 Book  रेटिंग  
traading in the zone
traading in the zone
  About the author : ट्रेडिंग साइकोलॉजी के क्षेत्र के बारे में शुरुआत में सोचा गया था और इसे मार्क डगलस और पाउला टी. वेब ने मिलकर बनाया था और 1980 के दशक के मध्य में उनके द्वारा इसे ट्रेडिंग समुदाय से परिचित कराया गया था। मार्क डगलस और पाउला टी. वेब की 1990 में प्रकाशित पहली पुस्तक “द डिसिप्लिन्ड ट्रेडर™” एक उद्योग क्लासिक है, और 2000 में प्रकाशित “ट्रेडिंग इन द जोन™” के साथ, उनकी किताबें निवेश उद्योग को पेश करने वाली पहली किताबें हैं। ट्रेडिंग मनोविज्ञान की अवधारणा के बारे में वर्षों पहले किसी ने सुना था, ट्रेडिंग के इस अब लोकप्रिय तरीके में कोचिंग प्रदान करना तो दूर की बात है। वे वॉल स्ट्रीट मुगल हैं और व्यापारिक मनोविज्ञान के “गुरु” माने जाते हैं।     बुक में कई चैप्टर है जिनके जरिये ये लेखक एक साधारण ट्रेडर के मन में होने वाली बातों और डर को सामने लाते है ।  
  • The Intelligent Investor

  The Intelligent Investor” (द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर)    Benjamin Graham ने इस बुक को निवेश की दुनिया मे पकार बनाने के लिए लिखा है ताकि किसी भी नए ट्रैडर को निवेश करने मे कोई बबद न आए । इस बुक कई  प्रकार के स्ट्रैटेजी बने जिसे समझ के एक आम आदमी भी निवेश की ओर आगे बढ़ सकते । इस बुक में ग्राहम ने ये भी बताया है की कोई प्रॉफ़िट  कर लेता है तो उसे ले के मार्केट से कैसे निकले अपने नुकसान को काम कैसे करे प्रॉफ़िट को लोक कैसे करे  ओर अपने कैपिटल को ग्रो  कैसे करे यानि अपने पैसे को कैसे बढ़ाए ओर भी बहुत से स्ट्रैटेजी, के बबरे मे जिक्र किए है जिसे आप अपने ट्रैडिंग सेटअप पे अप्लाइ करके काफी अच्छा ट्रैडर बन सकते है है । इस बॉक को पढ़ने के बाद आप नॉर्मल ट्रैडर से इन्टेलिजन्ट ट्रैडर या इन्वेस्टर बन जायेगे । इस किताब में ग्राहम ने निवेश की विविधता, निवेश स्ट्रैटेजी, और बचत के महत्व को उजागर किया है। Book author:  Benjamin Graham Book price : 2101 Book rating  : 4.3  
The Intelligent Investor
The Intelligent Investor
 

About the Author

बेंजामिन ग्राहम (1894-1976), वैल्यू इन्वेस्टिंग के जनक और आज के अनेक सफल व्यवसायियों की प्रेरणा हैं। वे सिक्योरिटी एनालिसिस और द इंटरप्रिटेशन ऑफ़ फ़ाइनेन्शियल स्टेटमेंट्स के लेखक भी हैं। जेसन ज़्वाइग मनी मैगज़ीन के वरिष्ठ लेखक तथा टाइम के अतिथि स्तंभकार, व म्यूज़ियम ऑफ़ अमेरिकन फ़ाइनेन्शियल हिस्ट्री के ट्रस्टी हैं। वे पूर्व में फ़ोर्ब्स के वरिष्ठ संपादक रहे हैं तथा 1987 से निवेश संबंधी लेखन कर रहे हैं।  

3 How To Make Money In Stock

How To Make Money In Stock  इस बुक मे कई  पॉईं को बताए है जिसे ध्यान मे रख के शेयर बाजार से पैसा बनाया जा सकता है । तो आप भी स्टॉक मार्केट से पैसा कमांना चाहते है तो इस बॉक को जरूर पढे इस बुक मे एसे एसे पॉइंट को बताया है जिसे समझने के बाद एक नॉर्मल इंसान शेयर  बाजार की समझ आजाएगा । जैसे की बजट कैसे तैयार करे निवेश कारेते टाइम क्या क्या परेसनी आ सकती है ओर उस परेसनी से बाहर कैसे आए । ओर स्टॉक का देखना की किस स्टॉक पे ध्यान रखे जिसे देख के समझ जा सकता है की किस स्टॉक मे निवेश करे । ओर लंबे समय के लिए तैयार हो सकते है की इस स्टॉक मे लंबे समय के लिए रुकना हैं ओर किस स्टॉक मे शॉर्ट टाइम के लिएये सारी बैट इस बुक मे कवर है तो आप यदि निवेश की दुनिया मे कदम रखना चाहते है तो ये बुक जरूर पढे ।   Book authorWilliam J. O’Neil Book price : 952 Book rating  : 4.5  
The Intelligent Investor
The Intelligent Investor
 

About the Author

  विलियम जे. ओ’नील इन्वेस्टर्स बिजनेस डेली के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उन्होंने विलियम ओ’नील + कंपनी की भी स्थापना की, जो दुनिया भर में 400 से अधिक प्रमुख संस्थागत धन प्रबंधकों के लिए इक्विटी बाजार की जानकारी और डेटा अनुसंधान में अग्रणी है।    

   How To Avoide Loss And Earn Consistently In The Stock  Market                  

 

How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market: An Easy-to-understand and Practical Guide for Every Investor

  book author :    Prasenjit Paul Book price : 299 Book rating : 4.4

  About the author प्रसेनजीत पॉल एक सेबी पंजीकृत इक्विटी विश्लेषक, निवेशक और सार्वजनिक वक्ता हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था और उनके पास केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, लांसर कंटेनर, कैपलिन प्वाइंट लैब, सिरका पेंट, कैन फिन होम्स, अजंता फार्मा इत्यादि जैसे कई मल्टीबैगर स्टॉक खोजने और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का सफल इतिहास है। सूचकांक में उल्लेखनीय अंतर से वापसी। उनकी पेशकश में शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, इक्विटी सलाहकार आदि पर पाठ्यक्रम शामिल हैं।    

5 Stocks For The Long Run

Stocks for the Long Run 5/E: The Definitive Guide to Financial Market Returns & Long-Term Investment Strategies Stocks for the Long Run   इस पुस्तक में, सीगल ने व्यापक समझ, गहराई और उपयोगी निष्कर्षों के साथ दर्शाया है कि दीर्घकालिक निवेश क्यों महत्वपूर्ण है और व्यावसायिक दुनिया के संघर्षों में भी यह कैसे सहायक हो सकता है। वह बताते हैं कि कैसे निवेशक दीर्घकालिक रूप से लाभान्वित हो सकते हैं।  सिम्पल सी बात जब बुक का नेम ही है stocks for the long run  तो इसमे शॉर्ट टाइम इनवेस्टमेंट की बात तो करेंगे नहीं इस बुक मे लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेट के बारे मे बताया गया है तो आप भी इनवेस्टमेंट मे रुचि रखते है तो आप इस बुक को पढ़ सकते है ये नए ओर पुराने दोनों इन्वेस्टर के लिए बने है ।  Book author : Jeremy J. Siegel   Book price : 2,914   Book rating : 4.6      

6 The Pshology Of Money’

The pshology of money   पैसे का मनोविज्ञान  इस बुक मे आपके मानसिक विचार को समझने के प्रयास किया गया है की आप पैसा को लेकर के आपका विचार कैसा है । ओर आपको पैसा को लेकर के विचार कैसा रखना चाहिए यही होती है pshology  of  money  . यह पुस्तक वित्तीय निर्णयों और धन के प्रबंधन के पीछे छुपे मानसिक प्रक्रिया को समझने का प्रयास करती है। Book author :  Morgan Housel   Book price :  159 Book rating : 4.6 About the authorमॉर्गन हाउसेल द कोलैबोरेटिव फंड में भागीदार है। वह सोसाइटी ऑफ अमेरिकन बिजनेस एडिटर्स एंड राइटर्स की ओर से बेस्ट इन बिजनेस अवार्ड के दो बार विजेता, न्यूयॉर्क टाइम्स सिडनी अवार्ड के विजेता और प्रतिष्ठित बिजनेस और वित्तीय पत्रकारिता के लिए गेराल्ड लोएब अवार्ड के लिए दो बार फाइनलिस्ट रहे हैं। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सिएटल में रहता है।      

7 Rich Dad Poor Dad,

  Rich dad poor dad  ये पुस्तक तो हरेक इंसान को पढ़ना चिहीये एक नॉर्मल इंसान पैसा के बारे मे काय सोचते है ओर एक रिच इंसान पैसा के बारे मे क्या सोचता है इन सब बातों का उलेख किया गया है इस पुस्तक मे पैसों को लेकर के इंसान का सोच ही बदल देते है ।  रिच डैड पूर डैड” एक ऐसी पुस्तक है जो धन के आदर्श और निवेश के बारे में नए दृष्टिकोण प्रदान करती है। इसमें लेखक रॉबर्ट कियोसाकी अपने दो पिताओं की विपरीत धन कल्याण की कहानी से निर्देशित होते हैं, जिससे पढ़ने वाले को धन के प्राप्ति में नए और सोची समझ की प्राप्ति होती है। Book author : Robert Kiyosaki Book price :  298 Book rating  : 4.5      
Rich Dad Poor Dad,
Rich Dad Poor Dad,
About the author : रॉबर्ट कियोसाकी, रिच डैड पुअर डैड के लेखक – अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलर जिसने छह वर्षों से अधिक समय तक न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है – एक निवेशक, उद्यमी और शिक्षक है जिसका पैसे और निवेश पर दृष्टिकोण सबके सामने उड़ता है। पारंपरिक ज्ञान। उन्होंने वस्तुतः अकेले ही, दुनिया भर में करोड़ों लोगों को पैसे के बारे में सोचने के तरीके को चुनौती दी और बदल दिया। ‘पुरानी’ सलाह क्यों है – एक अच्छी नौकरी प्राप्त करें, इस पर अपना दृष्टिकोण संप्रेषित करते हुए  

8   Guid To Intraday Trading

Intraday  यानि एक दिन का सौदा तो सबसे जायद तो इधर ही परेसनी होती है यही पर ये सोच बिल्कुल भी भी नाकाम हो जाती है की कंपनी कैसी है कियोकी एक दिन मे तो कॉम्पनी कैसी भी व्यवहार कर सकती यतों वो उस दिन ऊपर जेएगा या फहइर नीचे तो वही ट्रेंड को पकरना होता  है जो की इस guid to intraday trading book मे बहुत अछे से समझाया गया है  । ओर इस बुक को आप एक बार पढ़ लेंगे तो intraday  मे काफी अच्छा पाकर हो जेएगा आप समझ पाओगे की काम से काम समय मे किस सेयर का प्राइस ऊपर जेएगा ओर किस शेयर का परिसे नीचे आएग तो आप यदि intraday  मे ट्रेड करना चाहते हो तो एक बार इस बुक को जरूर पढे ।   Book author :  by Ankit Gala & Jitendra Gala   Book price :  230 Book rating : 3.8 9 Stocks To Riches यह पुस्तक आपका मार्गदर्शक है, जो आपको स्टॉक मार्केट के जटिलताओं में भटकने से बचाएगा, आपको सुचित निर्णय लेने में मदद करेगा, और अंत में आपको वित्तीय सफलता की क्षेत्र में पहुंचाएगा।  इस बुक मे कई  ऐसे पॉइंट को बताया गया है जो की स्टॉक मार्केट के जरीय आमिर इंसान बनाता है ओर वो पॉइंट ये है  । Point : धन के दरवाजों को खोलना: स्टॉक मार्केट की समझ: स्मार्ट स्टॉक चयन: बाजार के समय और प्रवृत्तियाँ: एक जीती-जागती निवेश रणनीति तैयार करना: एक डिजिटल युग में निवेश: Book author :  Parag Parikh Book price :  453 Book rating  : 4.3    

10 Common Stocks And Uncommon Profits 

  सामान्य स्टॉक्स और असामान्य लाभ  बोले तो ये इतना भी आसान नहीं है ऐसा करने के लिए मार्केट मे काफी टाइम देना परता  है तभी हम किसी भी स्टॉक को समझ के लायक होते है ओर तभी हमे common stocks me uncommon profits  दिखता है तो इसकले लिए जो मार्केट मे टाइम दिए है वो अपने अनुभव से ये बुक को लिखर मार्केट मे लाया है है तो आप भी चाहते है की common stocks me uncommon profits   करे तो अप एक बार इस बुक को पढ़ के देखे । आपको भी common stocks me uncommon profits  दिखने लगेगा । Book author :  Philip A. Fisher   Book price :  354 Book rating  : 4.3     top  question stock book  
ask 1.  Which book is best for basics of stock market?
बिल्कुल ही जीरो से स्टार्ट करने वाले बुक ये रहे जिसे पढ़ के आप जीरो से स्टार्ट कर सकते है । 1.The Intelligent Investor 2. Stocks To Riches 3. The Pshology Of Money’  
Can I learn stock market from books?
yes you can learn in stock market from read in the book.  
What is the best Hindi book for the share market?
stock market  मे आप भी रुचि रखते है तो मई कुछ ऐसे बुक के बारे मे बताया हु इस ब्लॉग मे जिसे आप पढ़ के स्टॉक मार्केट को अछे से समझ पाएंगे ।
Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *