Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस
26 जनवरी 2024 को ये 75वा गणतंत्र दिवस मनाया जेएगा ओर सबसे पहली बार 26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवश मनाया गया था । ओर तभी से हरेक साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप मे मनाया जा रहा हैं । 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था ओर आज से 75 साल पहले ही इसे गणतंत्र दिवस के रूप मे चुना गया था ।ओर तब से निरंतर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूपं मे मनाया जा रहा है । वही सविधान जो किसी भी भटके को सही दिशा दिखता है । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 संविधान को अपनाने की याद दिलाती है ।
Republic Day क्यों मनाया जाता है ?
भारत को 15 अगस्त 1947 को ही ब्रिटिश से आजादी मिल गई थी लेकिन तभी भी अपना संविधान लागू नहीं हुआ था । तब भी हम ब्रिटिश के ही बनाए हुये नियम कैयदे या संविधान को अपनाए हुये थे । लेकिन 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान बनकर तैयार हो गया ओर तभी अपने देश का एक नया संविधान लागू हुआ ।
कैसे होता है 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन
26 जनवरी का सेलिब्रेशन सम्पूर्ण देश भर मे बारे ही धूम धाम से मनया जाता है । Republic Day के दिन राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। ओर आज के ही दिन देश के वीर जवानों के परमवीर चक्र , अशोक चक्र , ओर वीर चक्र से सम्मानित किया जाता है । ओर साथ ही देश के राष्ट्रपति आज के ही दिन देश के योग्य नागरिक को पद्म पुरस्कार वितरित करता है ।
Republic Day 2024 का चीफ गेस्ट कौन है ?
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हरेक साल एक विदेशी चीफ गेस्ट को आमंत्रित किया जाता है । चीफ गेस्ट को आमंत्रित करने का बस एक ही मकसद है की दोनों के बीच संबंध अच्छा रहे । ओर ये 26 जनवरी 1950 से ही चलता आ रहा है हर साल गणतंत्र दिवस पे एक विदेशी गेस्ट को आमंत्रित करते है । ओर आपको बात दु इस साल चीफ गेस्ट के रूप मे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल को आमंत्रित किया गया है ।
Leave a Reply