अपने ऋण का भुगतान करने के बाद क्या होता है अनापत्ति प्रमाण पत्र ( NOC Certificate ) no objection certificate in hindi

no objection certificate
Rohit Sahni Avatar

Share with

 No Objection Certificate In Hindi No Objection Certificate है एनओसी का मतलब है की आपके पास जिस भी चीज का एनओसी है वो काम आप बिना अब्जेक्शन के आप कर सकते है । NOC लोन को पूरा चुकाने के बाद आपको जिस भी बैंक से लोन लिए होंगे उस बैंक के तरफ से मिलता है , दूसरे कामों के लिए भी आप एनओसी को प्राप्त  कर सकते है । सिम्पल शब्द मे बोले तो किसी भी काम को करने के लिए लिए गए अप्परोवेल को भी एक प्रकार से एनओसी बोल सकते है लेकिन ये बैंक लोन मे उलट काम करता है । आइए जानते है एनओसी से संबंधित सारी जांकरी को .

no objection certificate

NOC क्या है ? / What is NOC ?

 NOC :   वैसे तो NOC कुछ खास है नहीं लेकिन हा NOC का एक अपना ही महत्व है NOC का पूरा नाम है NO Objection Certificate आपको बात दे की एनओसी कई प्रकार के होते है।  जैसे की किसी बैंक से आप लोन लिए हो उस लोन का भुगतान पूरा होने के बाद आप उस बैंक से एनओसी की मांग कर सकते हो , या आप किसी भी एरिया मे सोसायटी बिल्ड करना चाहते हो तो उसके लिए भी आप सोसायटी से (NOC) डेवलपर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगना महत्वपूर्ण है ठीक इसी प्रकार के NOC के कई प्रकार है । एक और शब्द मे NOC का मतलब समझे तो आप ये समझे की आपको जब किसी भी व्यक्ति का कुछ लेना होता है तो उस व्यक्ति से उस चीज को लेने के लिए परमीशन लेते है ना ठीक उसी प्रकार NOC भी काम करता है । आप यदि काही पे भी माइनिंग  का पर्मिशन  लिए हो तो आप उस जगह पे बिना अब्जेक्शन के माइनिंग कर सकते है उसी को NO Objection Certificate बोलते है 

NOC का काम क्या है ?

 NOC का काम आपको उसके फूल नेम से ही पता चलता  NO Objection Certificate  का काम उसके नाम से ही आपको पता चल जाएगा किसी भी काम को करने के लिए आप जिस जगह पे उस काम को करना चाहते हो  उस काम को उस जगह पे बिना किसी रुकबत के वो काम हो जाए उसी मे NOC का काम होता है  या फिर जब आप किसी भी प्रकार को लोन लिए हो और उस लोन को चुकाने के बाद आप जहा से भी लोन लिए हो वहा से आपको उस लोन को दुबारा पेमेंट करने के लिए ना बोल सकता है जब आपके पास उस लोन को एनओसी होगा तो इसी प्रकार का NOC का काम होता हैं 

NOC कब मिलता

अब बात कर लेते है की आपको NOC मिलता कब है इससे पहले मई आपको बबता दु की आपको चाहिए कौन स NOC लोन के लिए एनओसी चाहिए या फिर किसी ओर काम के लिए एनओसी चाहिए हरेक एनओसी को प्राप्त करने का अलग अलग तरीका हॉट है हम इसमे आपको लोन के लिए एनओसी कब मिलता है ये बतलाएंगे ।  तो आपको बता दु की जब आप लोन के लिए एनओसी लेना चाहते है तो आपको जब आपका लोन का पूरा पेमेंट हो गया रहेगा तभी आपको लोन का एनओसी प्राप्त होगा । और यदि आपक एक भी किस्त बाकी है तो आपको एनओसी नहीं मिलेगा । तो आप ये सहुनिश्चित करे की जब भी आप अपने एजेंट से एनओसी की मांग करे तो आपका किस्त बकाया बाकी नहीं होना चाहिए । तभी आपको एनओसी मिलेगा । 

 एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया

 एनओसी प्राप्त करने का सिम्पल सा प्रक्रिया है यदि आप कोई लोन भर रहे थे और अब उसका NOC चाहिए यानि   NO Objection Certificate चाहिए तो आप बैंक से एनओसी की मांग कर सकते है ज्यादा तर केस मे बैंक ही NOC दे देते  और कभी यदि बैंक एनओसी नहीं दे तो आप खुद भी बैंक से एनओसी की मांग कर सकते हो लेकिन कब जब आपका बकाया राशि बचा ना हो तब यानि लोन को जितना भी किस्त था वो आपने भर दिए हो तभी बैंक आपको आपके अड्रेस पे एनओसी भेजती है । 

लोन के लिए एनओसी का महत्व 

एनओसी तो आइए बात कर लेतेहै की लोन के लिए NO Objection Certificate का महत्व क्या है । सबसे पहले बात कर लेते है यदि aaआपके पास एनओसी नहीं रहेगा तो क्या होगा , तो आपको बैंक दुबारा से उस पैसे को भरने के लिए बोल सकता है , या फिर एक दो किस्त  इधर उधर करके आपसे दुबारा वो पैसा ले सकता है और हो सकता है आपको वो किस्त भरना भी पड़े क्योंकि आपके पास कोई प्रूफ तो है नहीं की आप उस लोन का बकाया राशि भर चुके हो । ये दिकते का सामना आपको करना पर सकता है । और यदि आपके पास NOC  रहेगा तो आप इस परेशानी मे नहीं फसोगे और यदि एक दो किस्त बचा भी है तो आप नहीं भरने का दावा कर सकते है हलकी एनओसी आपको तभी मिलेगा जब आपका बकाया किस्त बाकी नहीं रहेगा  तो आपको पता चल ही गया होगा की एनओसी को महत्व क्या है । 

no objection certificate
Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *