hero xtreme 200r 4v on road price Hero Xtreme 200R 4V Latest Update

Hero Xtreme 200R 4V
Rohit Sahni Avatar

Share with

Hero Xtreme 200R 4V : हीरो एक्सट्रीम 200R डिजाइन: नया एक्सट्रीम 200आर अपने छोटे भाई एक्सट्रीम 160आर के समान डिजाइन साझा करता हुआ प्रतीत होता है . जी हा आपको बात दु हीरो एक्सट्रीम  200R डिजाइन के मामले मे काफी हद तक हीरो एक्सट्रीम 160R के जैसा ही प्रतीत होता है बाकी आपको तो पता ही है नया बाइक लॉन्च होगा तो उसमे समय के हिसाब  से कुछ नया तो ऐड करना ही  परेगा ना नहीं तो फिर वही बाइक सब लेगा ना । लेकिन हीरो एक्सट्रीम 200R का लूकिंग काफी हद तक उसके पहले वाले 160 r  के जैसा ही है .

हाइलाइट्स


  • Expected Launch Date – April 2024
  • hero xtreme 200r 4v on road price 1.5 और 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये रहेंगे 
  •  हीरो एक्सट्रीम 200आर का इंजन: संभावना है कि बाइक का 199.6cc सिंगल-सिलेंडर इंजन वही रहेगा
Hero Xtreme 200R 4V

हीरो एक्सट्रीम 200R ये बाइक अब काफी चर्चे मे है क्योंकि इसका लॉन्च का समय इसी महीने का एक्सपटेसन  है कई सारे एक्सपर्ट का कहना है की हीरो एक्सट्रीम 200R अप्रैल के लस लास्ट तक लॉन्च हो जाना चाहिए हालाकी कॉमनी के तरफ से अभी कोई भी जानकारी इस बारे मे नहीं आया है । और आपको  बात दे की इस बाइक का लूकिंग बिल्कुल हीरो एक्सट्रीम 160 R के जैसा ही है । इसके लॉन्च की बात करे तो हो सकता है ये बाइक इस महीने के लास्ट लास्ट तक लॉन्च हो सकता है । इस बारे मे कोई ऑफिसियल जानकारी अभी नहीं है की किस डेट को लॉन्च होगा । उम्मीद है कि इसका फ्रंट डिज़ाइन Xtreme 160R के समान होगा, शायद USD फ्रंट सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ। चूँकि नई Xtreme 200R का निर्माण XPulse 200 चेसिस पर किया गया है, हीरो की कई बाइक्स में पर्याप्त संख्या में हिस्से होंगे।

Hero Xtreme 200R Features:  आगामी मॉडल हीरो एक्सट्रीम 200R मे   हीरो के एक्सटेक-कनेक्टेड फ़ंक्शन निश्चित रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें एलईडी लाइटिंग, एक रंगीन डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सिंगल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स और संकेतक होने का अनुमान है।  इसमे कुछ कुछ छीजे जो की इसके पिछले मॉडल मे नहीं थे इस मॉडल मे वो फीचर्स को ऐड करने वाले है । बाकी वही जो नार्मल बेसिक छीजे रहते है वो तो रहेगा ही । 

Hero Xtreme 200R Engine  :   संभावना है कि वही 199.6cc का  सिंगल-सिलेंडर इंजन रहेगा। यह इंजन अधिकतम 19 बीएचपी और 17.35 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है, और इसके शांत संचालन के लिए इसकी प्रशंसा की जाती है। ये  इंजन इस बाइक के हिसाब से   सायद सही इंजन साबित होने वाला है  क्योंकि ये 17.35 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता तो और शांत संचालन के लिए प्रसंशनीय है, पावर और टॉर्क का उत्पादन बढ़ाने के लिए हीरो इंजन में समायोजन कर सकता है । 

hero xtreme 200r 4v on road price   :   हीरो एक्सट्रीम 200R की कीमत की बात करे तो  उम्मीद है की hero xtreme 200r 4v on road price  1.5 और 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रहने वाला है । आपको बता दे की ये जो प्राइस है ये एक्सपेटेड प्राइस है ये कोई कंपनी के तरफ से नहीं बताया गया है । ये प्राइस बाइक रिसर्चर के रिसर्च से पता चल है । 

Hero Xtreme 200R  प्रतिद्वंद्वी :  आपको बात दे की यह जो बाइक है हीरो एक्सट्रीम 200R  ये किस किस बाइक को टकर देने वाले है इसके प्रतिद्वंद्वी है  बजाज पल्सर NS200 इसका नाम तो पहले नंबर पे ही आता है और इसके अलावा भी कई  बाइक इस लिस्ट मे सामील है इसके प्रतिद्वंद्वी के रूप मे दूसरे नंबर पे है  TVS अपाचे RTR 200 4V  एसे एसे बाइक जैसे प्रसिद्ध प्रतिस्पर्धियों के प्रतिद्वंद्वी के रूप में बाजार में उतरेगा हीरो एक्सट्रीम 200R  

Rohit Sahni Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *