Ather Rizta Electric scooter launched : इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कमाल की तकनीक और फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाता है. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. खासकर बजट इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने में कंपनियों का ज्यादा फोकस है. इसी को ध्यान मे रखते हुए ather energy ने इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर (Ather) ने इंडियन मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च कर दिया है जो की एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर आप इसे सिंगल चार्ज मे 123 km तक का दूरी आसानी से तय कर सकते हो और इसकी स्टार्टिंग प्राइस की बात करे तो ये 1.9 लाख से इसका स्टार्टिंग प्राइस है ।
हाइलाइट्स
- starting price of Rs. 1.9 lakh (Ex-showroom Bengaluru).
- launched in India 6th april
- Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर range of 123 km on a single charge
Ather Rizta Basic जानकारी : इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) की बात करें तो इसमे आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलेगा एथर रिज्टा तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 2.9 kWh की बैटरी के साथ Rizta S और 3.7 kWh बैटरी के साथ Rizta Z शामिल है. अगर स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्लीन लुक के साथ काफी शार्प और स्लीक डिजाइन मिलती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर का लूकिंग काफी जबरदस्त है जो की देखने काफी अच्छा लगता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के कारण .इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 th अप्रैल को लॉन्च किया गया है और यदि इसके रेंज की बात करे तो आप इसे सिंगल चार्ज मे 123 km तक लेके जा सकते है सिर एक बार के चार्जिंग मे चलिए अब जानते है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे फीचर्स क्या मिलने वाले है ।
Ather Rizta फीचर्स : ather rizta मे कंपनी ने कमाल की तकनीकी और फीचर्स को इस्तेमाल करके इसे तैयार किया गया है इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज़्टा S तीन मोनोटोन रंगों में आता है, जबकि रिज़्टा Z सात रंगों में उपलब्ध है, इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड – ज़िप और स्मार्टइको मिलते हैं. सुरक्षा के लिहाज से, रिज़्टा में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्किड कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), चोरी और टो डिटेक्ट सिस्टम जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. आपको बात दे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज़्टा आपके मोबाईल से कनेक्ट रहेगा और आपको सूचित कर देगा यदि आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर कोई चोरी कर रहा हो या फिर टो करके लेके जा रहा हो । आपको बात दे की यही फीचर्स सब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज़्टा को बाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाता है , और टकर भी देगा कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को जिसमे ये फीचर्स सब सायद से है भी तो यदि वैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टकर देना है तओ ये फीचर्स सब होना तओ बीड जरूरी है
It has safety for your loved ones, smarts to stay connected and space to carry it all.
— Ather Energy (@atherenergy) April 6, 2024
Make the #AtherRizta yours at an introductory price of ₹1,09,999 at https://t.co/2x9QLbOxox#Ather #FamilyScooter #NewLaunch pic.twitter.com/gYnr6R2mgf
Ather Rizta price : ather rizta की कीमत की बात करे तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस है 1.9 लाख रुपैया Rs. 1.9 lakh (Ex-showroom Bengaluru). से इसका स्टार्टिंग प्राइस बाकी अलग अलग aaलग स्टेट मे अलग अलग Ex-showroom प्राइस होगा बेंगलुरू के लिए है 1.9 लाख रूपीय
Ather Rizta प्रतिद्वंद्वी : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को TVS iQube, Ola S1 और Hero Vida V1 से टक्कर लेने के लिए उतारा गया है जी हा दोस्तों ओला जैसी कॉमपनी के साथ इसका मुकाबला होगा आपको पता होगा की ओला अभी के समय मे मार्केट को कितना दावा के पकार हुआ है और एसे मे इन बाकी से इसका मुकबल तो कुछ कमाल का ही होगा बाकी देखते हो इन सब बाइक से मुकाबला करने मे सक्षम है भी या नहीं । जिस हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार किया गया है उस हिसाब से ये तो मार्केट मे कुछ अपना कमाल तो दिखाएगा ही बाकी कस्टमर के ऊपर है की वो इसे पसंद करते भी है या नहीं ।
Leave a Reply