LIC Amritbaal plan details in hindi : भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) ने बच्चों के बविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और उसके शिक्षा निरन्तरता मे रुकावट ना आए इस उधेश्य को ध्यान मे रखते हुए भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) ने एक नई स्कीम लाया हैं ।
भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) ने नाम दिया है अमृतबाल प्लान – 874 जिसका मुख्य उधेश्य है बच्चों के शिक्षा को लेकर और भी कई अन्य जरूरतों को पूरा करना है
इस lic प्लान को 17 फरवरी 2024 को लाया गया है आप भी आप जब चाहे तब इस प्लान को खरीद सकते है । तो चलिए अब जान लेते है की इस LIC अमृतबाल प्लान के फायदे क्या है । आपको पता चल गया होगा की LIC अमृतबल का उदेश्य क्या है तो अब आगे बढ़ जाते है ।
इस प्रकार आपका जो सबसे न्यूनतम किस्त 5,000 , 15,000 ,25,000 , या 50,000 रुपैया का होगा , बाकी आपके ऊपर है की आप कितने सालों का ये प्लान खरीदते है उस हिसाब से आपका इनवेस्टमेंट रहेगा