Written By
Rohit Sahni
6G प्रोटोटाइप डिवाइस 100 Gbps की सुपरफास्ट स्पीड के साथ
5G टेक्नोलॉजी से 20 गुना ज्यादा तेज के साथ 100 Gbps की सुपरफास्ट स्पीड दुनिया का पहला 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश हुआ है।
आपको बात दे की ये 6 G प्रोटोटाइप डिवाइस 300 फीट के एरिया को कवर कर सकता है
जापान की टेलीकॉम कंपनी DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कार्पोरेशन और Fujitsu ने मिलकर दुनिया के पहले 6G प्रोटोटाइप डिवाइस को पेश किया है
आपको बता दे ये DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कार्पोरेशन का दबा तो बहुत है लेकिन क्या ये अपने स्पीड को अचिव कर पाएंगे
क्योंकि 5 G नेटवर्क जब आया था तब भी एसे ही दबे किए जा रहे थे 5 G बोले तो 1 क्लिक के मूवी डाउनलोड लेकिन उसमे भी दिकत देखने को मिल है
6G के लिए हाई फ्रिक्वेंसी बैंड की जरूरत होगी, जिसका मतलब है कि फास्ट डाउनलोड अचीव करने के लिए डिवाइस को जरूरी फ्रिक्वेंसी नहीं मिल पाएगी तो फास्ट डाउनलोड नहीं हो पाएगा